फ्लिपकार्ट सेल में लूट, ये कंपनी सस्ते में बेच रही स्मार्ट टीवी और वाशिंग मशीन, ऑडियो प्रोडक्ट भी हुए सस्ते

Thomson Sale: थॉमसन के स्मार्ट टीवी, जो 24 इंच से लेकर 75 इंच तक उपलब्ध हैं। इनकी शुरुआती कीमत मात्र ₹5,999 है। इन स्मार्टटीवी के साथ QLED और Google TV जैसे हाईटेक फीचर्स मिलते हैं। HDR10+ और Dolby Atmos जैसी तकनीक के साथ यह टीवी शानदार पिक्चर और साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं।

thomson sale

Thomson Smart TVs Soundbars Washing Machines Sale: फ्रेंच कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड थॉमसन (THOMSON) ने फ्लिपकार्ट मोन्यूमेंट सेल (FLIPKART Monumental Sale) के दौरान अपने स्मार्ट टीवी, साउंडबार और वॉशिंग मशीन पर शानदार छूट की घोषणा की है। 14 जनवरी से शुरू होने वाली यह सेल 19 जनवरी तक चलने वाली है। थॉमसन सेल के दौरान 5,999 रुपये में टीवी और 4990 रुपये की शुरुआती कीमत में वॉशिंग मशीन खरीदा जा सकता है। चलिए जानते हैं ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में...

30 हजार में 55 इंच की टीवीथॉमसन के स्मार्ट टीवी, जो 24 इंच से लेकर 75 इंच तक उपलब्ध हैं। इनकी शुरुआती कीमत मात्र ₹5,999 है। इन स्मार्टटीवी के साथ QLED और Google TV जैसे हाईटेक फीचर्स मिलते हैं। HDR10+ और Dolby Atmos जैसी तकनीक के साथ यह टीवी शानदार पिक्चर और साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं।

इन टीवी में एंड्रॉइड 10 और 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है, जिससे आप नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और अन्य हज़ारों ऐप्स का आनंद ले सकते हैं। बेज़ल-लेस डिज़ाइन और 4K डिस्प्ले इनकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। थॉमसन के 55 इंच QLED टीवी की कीमत ₹29,999 और 65 इंच मॉडल की कीमत ₹40,999 है, जो इसे बजट-फ्रेंडली प्रीमियम विकल्प बनाता है।

End Of Feed