मूड के हिसाब से LED लाइटिंग वाला नया साउंडबार, मिलता है गजब का ऑडियो
Thomson AlphaBeat 25 And AlphaBeat60: थॉमसन 21 सितंबर से भारत के ऑडियो मार्केट में एंट्री करने वाली है। कंपनी इस सेगमेंट की ऑनलाइन बिक्री की 10 प्रतिशत मार्केट शेयर अपने नाम करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके लिए थॉमसन ने 50 करोड़ रुपये का निवेश भी मेक-इन-इंडिया में किया है।
कंपनी 25 और 65 वाट के दो साउंड बार की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू करने वाली है।
- Thomson ला रही दो नए Soundbars
- 1,699 रुपये में मिलेगा अल्फाबीट 25
- 3,899 रुपये का है नया अल्फाबीट 60
Thomson AlphaBeat 25 And AlphaBeat60: फ्रेंच कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड थॉमसन 21 सितंबर से भारत के ऑडियो मार्केट में एंट्री करने वाली है। कंपनी 25 और 65 वाट के दो साउंड बार की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू करने वाली है। थॉमसन इस सेगमेंट की ऑनलाइन बिक्री की 10 प्रतिशत मार्केट शेयर अपने नाम करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके लिए कंपनी ने 50 करोड़ रुपये का निवेश भी मेक-इन-इंडिया में किया है। ये साउंड बार बहुत जोरदार ऑडियो देने के लिए तैयार किए गए हैं और किसी छोटी पार्टी में ये लाइटिंग वाले डीजे का काम करेंगे।
अल्फाबीट 25
अगर आप किसी पोर्टेबल, लेकिन दमदार ऑडियो वाले साउंडबार की तलाश कर रहे हैं तो अल्फाबीट 25 अच्छा विकल्प है। ये 25 वाट का साउंडबार है जो 2000 एमएएच बैटरी के साथ आता है और इसका प्लेबैक टाइम 16 घंटे का है। छोटे साइज का होने के बावजूद ये क्रिस्टल क्लीयर क्वालिटी का ऑडियो देता है जो एक रूम के लिए पर्याप्त होता है। इसके अलावा आरजीबी लाइटिंग इस साउंडबार को बहुत आकर्षक बनाते हैं। ये ब्लूटूथ साउंडबार आपको वायर्ड और वायरलेस दोनों फॉर्म में मिलता है। इसकी कीमत 1,699 रुपये रखी गई है।
ये भी पढ़ें : 50MP सेल्फी- 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ये धाकड़ा स्मार्टफोन, मिलेगी 12GB रैम
अल्फाबीट 60
ज्यादा दमदार ऑडियो वाला 60 वाट का पावरहाउस साउंड बार एक पतले से सबवूफर के साथ आता है। ये एक बड़े कमरे के हिसाब से जोरदार साउंड के लिए तैयार किया गया है जो वायर्ड सिस्टम के साथ आता है। इसके साथ 2.1 चैनल ऑडियो सिस्टम मिला है जो आरजीबी लाइटिंग से लैस है। 21 सितंबर से थॉमसन का अल्फाबीट 60 फ्लिपकार्ट पर मिलना शुरू हो जाएगा जिसकी कीमत 3,899 रुपये है। कंपनी आने वाले 6 महीने में 20 नए मॉडल्स ऑडियो मार्केट में ही लॉन्च करने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Technology: लोकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हो सकती है अरबों डॉलर की योजना
Free Wi-Fi: होटल, रेलवे स्टेशन का Wi-Fi करते हैं यूज, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने का तरीका भी जानें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited