मूड के हिसाब से LED लाइटिंग वाला नया साउंडबार, मिलता है गजब का ऑडियो

Thomson AlphaBeat 25 And AlphaBeat60: थॉमसन 21 सितंबर से भारत के ऑडियो मार्केट में एंट्री करने वाली है। कंपनी इस सेगमेंट की ऑनलाइन बिक्री की 10 प्रतिशत मार्केट शेयर अपने नाम करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके लिए थॉमसन ने 50 करोड़ रुपये का निवेश भी मेक-इन-इंडिया में किया है।

कंपनी 25 और 65 वाट के दो साउंड बार की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू करने वाली है

मुख्य बातें
  • Thomson ला रही दो नए Soundbars
  • 1,699 रुपये में मिलेगा अल्फाबीट 25
  • 3,899 रुपये का है नया अल्फाबीट 60

Thomson AlphaBeat 25 And AlphaBeat60: फ्रेंच कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड थॉमसन 21 सितंबर से भारत के ऑडियो मार्केट में एंट्री करने वाली है। कंपनी 25 और 65 वाट के दो साउंड बार की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू करने वाली है। थॉमसन इस सेगमेंट की ऑनलाइन बिक्री की 10 प्रतिशत मार्केट शेयर अपने नाम करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके लिए कंपनी ने 50 करोड़ रुपये का निवेश भी मेक-इन-इंडिया में किया है। ये साउंड बार बहुत जोरदार ऑडियो देने के लिए तैयार किए गए हैं और किसी छोटी पार्टी में ये लाइटिंग वाले डीजे का काम करेंगे।

अल्फाबीट 25

अगर आप किसी पोर्टेबल, लेकिन दमदार ऑडियो वाले साउंडबार की तलाश कर रहे हैं तो अल्फाबीट 25 अच्छा विकल्प है। ये 25 वाट का साउंडबार है जो 2000 एमएएच बैटरी के साथ आता है और इसका प्लेबैक टाइम 16 घंटे का है। छोटे साइज का होने के बावजूद ये क्रिस्टल क्लीयर क्वालिटी का ऑडियो देता है जो एक रूम के लिए पर्याप्त होता है। इसके अलावा आरजीबी लाइटिंग इस साउंडबार को बहुत आकर्षक बनाते हैं। ये ब्लूटूथ साउंडबार आपको वायर्ड और वायरलेस दोनों फॉर्म में मिलता है। इसकी कीमत 1,699 रुपये रखी गई है।

End Of Feed