Thomson ने एक साथ लॉन्च किए चार कूलर, BLDC टेक्नोलॉजी से हैं लैस, शुरुआती कीमत 3,999 रुपये

Thomson Personal and Desert Series Air Coolers: नई एयर कूलर सीरीज में आसानी से मूव करने के लिए व्हील लेग सेट और पावरफुल कूलिंग और एयर थ्रो के लिए 4 फिन एलॉय मेटल ब्लेड का सपोर्ट मिलता है।

Thomson Personal and Desert Series Air Coolers

Thomson Personal and Desert Series Air Coolers: थॉमसन ने भारत में एयर कूलर की अपनी नई रेंज लॉन्च कर दी है। इन कूलर्स को 28 लीटर से 150 लीटर क्षमता के साथ पेश किया गया है। इनके साथ 90 फीट तक एयर थ्रोइंग डिस्टेंस मिलता है। यानी यह आपके पूरे कमरे को आराम से कवर कर सकते हैं। कूलर की नई रेंज को पर्सनल और डेजर्ट दो सीरीज में पेश किया गया है। डेजर्ट सीरीज में बेहतर एनर्जी एफिशियंसी और हायर कूलिंग एफिशियंसी मिलती है। इसके लिए बीएलडीसी (ब्रशलेस डायरेक्ट करंट) मोटर पैक की गई है। चलिए जानते हैं इन कूलर की कीमत और अन्य खासियत के बारे में...

Thomson Personal and Desert Series Air Coolers: कीमत

थॉमसन 28 एल पर्सनल एयर कूलर (व्हाइट, CPP28N)- 3,999 रुपये

थॉमसन एक्सएल हैवी ड्यूटी 105 एल डेजर्ट एयर कूलर (ग्रे, एचडी105)- 9,999 रुपये

End Of Feed