होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Thomson 55-inch QLED TV Review: बजट में अच्छी पिक्चर क्वालिटी

Thomson ने कुछ समय पहले ही भारत में अपने नए QLED TV की नई रेंज को पेश किया था। इनमें से 55-इंच साइज वाले TV का रिव्यू यहां जानें।

Thomson Q55H1001 QLED TVThomson Q55H1001 QLED TVThomson Q55H1001 QLED TV

Thomson Q55H1001 QLED TV

अपने अफोर्डेबल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर कंपनी Thomson ने कुछ समय पहले ही भारत में अपने नए Thomson Q55H1001 QLED TV को लॉन्च किया था। कंपनी अब तक 4K मॉडल्स पेश करती रही है। हालांकि, अब कंपनी ने Phoenix सीरीज के तहत QLED स्मार्ट टीवी मॉडल्स लॉन्च किए हैं। हमने सीरीज के 55-इंच साइज वेरिएंट का रिव्यू किया है। आतमौर पर QLED टीवी मॉडल्स महंगे आते हैं। लेकिन, कंपनी ने इस मॉडल की कीमत 40,999 (MRP ₹59,999) रुपये रखी है। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं कि ये अफोर्डेबल प्राइस वाला स्मार्ट टीवी कैसा है।

डिजाइन एंड बिल्ड क्वालिटी:

सबसे पहले इसकी पैकेजिंग की बात करें तो इस आपको बेहतरीन प्रोटेक्शन के साथ टीवी की डिलीवरी मिलेगी। साथ ही आपको वॉल माउंट के लिए सभी चीजें मिलेंगी। यहां तक की रिमोट के बैटरी भी साथ ही आएगी। बहरहाल, टीवी के डिजाइन की बात करें तो इसमें बॉटम को छोड़कर तीन साइड नियर बेजल लेस डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि, बॉटम में चिन थोड़ा मोटा है, इसी में पावर LED और IR रिसीवर है। लेकिन, ये लुक को खराब नहीं करता है। बॉडी की क्वालिटी कीमत को जस्टिफाई करती है। टेबल में रखने के लिए इसमें स्टैंड भी दिए गए हैं। ये प्लास्टिक का है लेकिन टीवी को ठीक से बैलेंस करके रखता है।

Thomson Q55H1001 QLED TV (7)

डिजाइन की एक दिक्कत जरूर है कि पोर्ट्स सभी पीछे की ओर दिए गए हैं। ऐसे में अगर टीवी को वॉल माउंट किया जाए तो उन्हें एक्सेस करने में दिक्कत आती है। बाकी कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां तीन HDMI पोर्ट दिया गया है। इनमें से एक में ARC सपोर्ट है। लेकिन, कंपनी ने HDMI 2.1 ना देकर पुराना वर्जन दिया है। जोकि, ठीक नहीं है। इसके लिए अलावा इसमें दो USB 2.0, ऑप्टिकल ऑडियो आउट, A/V इनपुट और LAN पोर्ट दिया है। लेकिन, यहां 3.5 mm हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। लेकिन, अच्छी बात ये है कि इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 और डुअल बैंड WiFi का सपोर्ट दिया गया है। ऐसे में यूजर्स टीवी को 5 GHz नेटवर्क पर भी चला सकता है।

End Of Feed