घर को सिनेमा हॉल बना देगा 75 इंच का ये हाइटेक TV, कीमत 80,000 से भी कम
Thomson Offers In Flipkart GOAT Sale: फ्रांस की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी थॉमसन जल्द शुरू हो रही फ्लिपकार्ट गोट सेल में आकर्षक ऑफर्स पेश करने वाली है। 19 से 25 जुलाई के बीच ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम सेल में ग्राहकों को बहुत कम कीमत पर जोरदार प्रोडक्ट्स उपलब्ध होंगे।

फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली गोट सेल में कई आकर्षक ऑफर्स ग्राहकों को मिलने वाले हैं।
- थॉमसन के प्रोडक्ट्स पर धांसू डील
- 19 से 25 जुलाई के बीच गोट सेल
- फ्लिपकार्ट पर आ रही बड़ी सेल
Thomson Offers In Flipkart GOAT Sale: फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली गोट सेल यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम में कई आकर्षक ऑफर्स ग्राहकों को मिलने वाले हैं। 19 से 25 जुलाई के बीच जोरदार डील्स का फायदा ग्राहकों को मिलेगा जहां फ्रांस की क्न्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी थॉमसन भी दो धमाकेदार डील्स लेकर आने वाली है। कंपनी इस सेल में आपके घर को होम थिएटर बनाने के लिए 75 इंच का क्यूएलईडी टीवी लाने वाली है जिसकी कीमत कुछ खास है। इसे 80,000 रुपये से भी कम दाम पर खरीदा जा सकता है, इसके अलावा कंपनी 32 इंच का क्यूएलईडी टीवी भी ला रही है जिसकी कीमत सेल में 11,499 रुपये होगी।
घर बन जाएगा सिनेमा हॉल
थॉमसन का नया 75 इंच एयर स्लिम डिजाइन गूगल टीवी 4के डिस्प्ले के साथ आता है। इसे बेजललेस डिजाइन, डॉल्बी विजन एचडीआर 10 प्लस, डॉल्बी अटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस सराउंड साउंड और कई अन्य हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। इसे 40 वाट डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर्स, 2 जीबी रैम, 16 जीबी रोम और डुअल बैंड के अलावा वाइ-फाई और गूगल टीवी जैसे फीचर्स भी मिले हैं। इस टीवी पर आप नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, जी5, ऐप्पल टीवी, वूट, सोनी लिव और गूगल प्ले स्टोर जैसे 10,000 ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :Galaxy Unpacked में सैमसंग ने खोला जादुई पिटारा, गैलेक्सी Ring के साथ लॉन्च किए कई हाईटेक डिवाइस
32 इंच टीवी का भी ऑप्शन
थॉमसन इस जोरदार सेल में 32 इंच की भी एक टीवी लॉन्च करने वाली है जो 11,499 रुपये में मिलेगी, यानी 12,000 से भी कम में 32 इंच का हाइटेक टीवी। इसके साथ क्यूएलईडी क्रिस्प 1366 बाय 768 पिक्सल रिजोल्यूशन मिलता है। ये गूगल पावर्ड एंड्रॉइड टीवी है जिसमें डिज्नी हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो जैसे तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ 3 एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, बिल्डइन वाई-फाई और डॉल्बी डिजिटल प्लस साउंड सिस्टम मिलेगा। रिजोल्यूशन के साथ इस टीवी के ग्राफिक्स भी काफी बेहतर हैं।
वॉशिंग मशीन की नई रेंज
थॉमसन वॉशिंग मशीन की नई रेंज भी फ्लिपकार्ट गोट सेल पर पेश की जाएगी, इसका नाम अक्वा मैजिक ग्रैंड सीरीज है। यहां ग्राहकों के पास चुनने के लिए 7 किग्रा, 8 किग्रा, 8.5 किग्रा, 10 किग्रा और 12 किग्रा के विकल्प मिलेंगे। इस रेंज की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है जो काफी आकर्षक लग रही है। इस सेल में ग्राहकों को कई अन्य बैंक ऑफर्स और कैशबैक भी मिलेंगे, इसके बाद तो कीमत पर और भी ज्यादा फायदा उठाया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

Free Fire Max redeem codes May 23: फ्री में मिलेंगे कस्टमाइज आईटम, प्राइज और बहुत कुछ, ऐसे करें रिडीम

'एडवांस टिप' मांगना Uber को पड़ा भारी, सरकार ने दिए जांच के आदेश

इन स्मार्टफोन को मिलेगा Android 16 का लेटेस्ट अपडेट, मिलेंगे कई खास फीचर्स

Urban HX 30: 2000 से कम में ANC वाला हेडफोन, दमदार फीचर्स और 45 घंटे की बैटरी लाइफ, जानें खासियत

PencilVac: डायसन ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला वैक्यूम क्लीनर, जानें फीचर्स और खासियतें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited