टाइम्स नेटवर्क ने Digit.in का किया अधिग्रहण, टेक और गेमिंग कम्युनिटी में बढ़ेगी धमक

Times Network Acquires Digit.in: Digit.in के अधिग्रहण से टाइम्स नेटवर्क के टेक और गेमिंग सेक्टर में फुटप्रिंट को विस्तार मिलेगा और डिजिटल पब्लिशिंग पोर्टफोलियो मजबूत होगा। टाइम्स नेटवर्क पहले से ही 110 मिलियन से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स तक पहुंचता है और 1 बिलियन से अधिक मंथली वीडियो व्यूज प्राप्त करता है। डिजिटल न्यूज ब्रांड की मासिक पहुंच 4 बिलियन से भी अधिक है।

Times Network has acquired Digit.in from 9.9 Group.

Times Network has acquired Digit.in from 9.9 Group.

Times Network Acquires Digit.in: भारत के प्रीमियम ब्रॉडकास्ट और डिजिटल नेटवर्क, टाइम्स नेटवर्क ने 9.9 ग्रुप के डिजिट डॉट इन (Digit.in) का अधिग्रहण कर लिया है। इस अधिग्रहण में डिजिट का प्रिंट और डिजिटल बिजनेस अब टाइम्स नेटवर्क का हिस्सा हो गया है। बता दें कि टाइम्स नेटवर्क लगातार डिजिटल पब्लिशिंग बिजनेस में विस्तार कर रहा है और Digit.in के अधिग्रहण से उसे और गति मिलेगी।

डिजिटल वर्ल्ड में तेजी से बढ़ रहा टाइम्स नेटवर्क

टाइम्स नेटवर्क, देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला मल्टीमीडिया न्यूज नेटवर्क है। टाइम्स नेटवर्क पहले से ही 110 मिलियन से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स तक पहुंचता है और 1 बिलियन से अधिक मंथली वीडियो व्यूज प्राप्त करता है। डिजिटल न्यूज ब्रांड की मासिक पहुंच 4 बिलियन से भी अधिक है। अपने डिजिटल न्यूज ब्रांड में 4 बिलियन से अधिक की मंथली रीच के साथ, टाइम्स नेटवर्क देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला मल्टीमीडिया न्यूज नेटवर्क है, जो अंग्रेजी, हिंदी जनरल और बिजनेस न्यूज कैटेगरी में विश्वसनीय, सटीक और निर्णायक न्यूज और विश्लेषण प्रदान करता है। Digit.in के अधिग्रहण से टाइम्स नेटवर्क के टेक और गेमिंग सेक्टर में फुटप्रिंट को विस्तार मिलेगा और डिजिटल पब्लिशिंग पोर्टफोलियो मजबूत होगा।

क्या है Digit.in?

Digit.in की शुरुआत 2001 में डिजिट मैगजिन के लॉन्च से हुई थी। डिजिट करीब दो दशकों से लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए टेक्नोलॉजी चुनने, खरीदने और इस्तेमाल करने में सहयोग दे रहा है। पिछले कुछ वर्षों में, डिजिट ने सफलतापूर्वक Digit.in के माध्यम से अपनी ऑनलाइन उपस्थिति का विस्तार किया है और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लीडिंग पब्लिशर में से एक बन गया है। Digit.in अपने वाइब्रेंट कम्युनिटीज के लिए भी प्रसिद्ध है, जिसमें डिजिट स्क्वाड, टेक इंफ्लूएंसर एक नेटवर्क और SKOAR कॉलेज गेमिंग क्लब (SCGC), एक प्रीमियर कॉलेज गेमिंग कम्युनिटी शामिल है। सामूहिक रूप से, डिजिट और डिजिट स्क्वाड की कुल पहुंच 180 मिलियन तक है, जो टेक जगत में उनके महत्वपूर्ण प्रभाव को दिखाती है।
इस मौके पर टाइम्स ग्रुप के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (न्यू मीडिया और इंवेस्टमेंट) एन सुब्रमण्यम ने अधिग्रहण के बारे में कहा, कि टाइम्स में, हम हाई वैल्यू वाली कम्युनिटी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो अद्वितीय मूल्य प्रदान करने के लिए ऑडियंस और कॉमर्स का लाभ उठाते हैं। हमारा मानना है कि विभिन्न ऑडियंस के लिए डिजिटल प्रोडक्ट का एक पोर्टफोलियो बनाने की हमारी समग्र रणनीति में डिजिट बहुत अच्छी तरह से फिट बैठता है। यह नेटवर्क पर नए ऑडियंस को लाने में मदद करेगा। हमें विश्वास है कि, टाइम्स ग्रुप के संरक्षण में, डिजिट की मौजूदा विरासत और नेतृत्व कई गुना बढ़ जाएगा।
9.9 ग्रुप के फाउंडर और डायरेक्टर विकास गुप्ता ने कहा कि डिजिट पिछले 24 वर्षों से भारत का टेक्नोलॉजी नेविगेटर रहा है, और हम यह घोषणा करते हुए रोमांचित हैं कि इसे देश के सबसे बड़े पब्लिशर (द टाइम्स नेटवर्क) में से एक के साथ एक नया घर मिला है। यह डिजिट के लिए एक रोमांचक नए अध्याय का प्रतीक है, और हमें विश्वास है कि यह डिजिट को और भी अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएगा। डिजिट की पेशकश टाइम्स नेटवर्क के व्यापक नेटवर्क, विशेषज्ञता और विरासत का लाभ उठाएगी, जिससे अंततः हमारे पाठकों और टेक कम्युनिटी को बड़े पैमाने पर लाभ होगा। दो दशकों से अधिक समय से, डिजिट का मिशन भारत को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में समय पर और विश्वसनीय जानकारी के साथ-साथ तेजी से विकसित हो रहे टेक लैंडस्केप को नेविगेट करने के लिए एक्सपर्ट एडवाइज के साथ सशक्त बनाना रहा है। हमें खुशी है कि डिजिट भारत के लिए एक विश्वसनीय टेक नेविगेटर बना रहेगा और आगे बढ़ता रहेगा।

टाइम्स नेटवर्क के बारे में

टाइम्स नेटवर्क, एक प्रीमियम ब्रॉडकास्ट नेटवर्क भारत के सबसे बड़े मीडिया समूह, द टाइम्स ग्रुप का हिस्सा है। टाइम्स नेटवर्क अपने सिद्धांत 'नाउ ऑर नथिंग' के साथ भारत में 200 मिलियन से अधिक शहरी दर्शकों को सबसे कंपेलिंग और इरिप्लेसेबल कंटेंट प्रदान कर रहा है। यह दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में उपलब्ध है।इसमें बेस्ट न्यूज, हॉलीवुड और बॉलीवुड ब्रांड शामिल हैं; टाइम्स नाउ - भारत का प्रमुख अंग्रेजी न्यूज चैनल, ईटी नाउ - भारत का प्रमुख अंग्रेजी बिजनेस न्यूज चैनल, मिरर नाउ -चैनल जो 'आप' के लिए लड़ता है और लोगों के जीवन को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित करता है; टाइम्स नाउ नवभारत - एसडी और एचडी में नेटवर्क का हिंदी न्यूज चैनल-जो 'अब बदलेगा भारत, बनेगा नवभारत' मिशन के साथ आगे बढ़ रहा है;
ईटी नाउ स्वदेश - नेटवर्क का हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल जो बढ़ो देश के साथ मिशन से संचालित है; मूवी नाउ और मूवी नाउ एचडी - ब्लॉकबस्टर का घर; MN+ - गोल्ड क्लास ऑफ हॉलीवुड; रोमेडी नाउ- लव, लाफ और लाइव के लिए एक यूनिक डेस्टिनेशन; MNX और MNX HD - हॉलीवुड का वाइल्ड चाइल्ड, जूम (Zoom) - भारत का प्रमुख मनोरंजन स्थल और द जूम स्टूडियोज - ओरिजिनल कंटेंट क्रिएटर जो कहानियों को रिलेटेबल और सम्मोहक कथाओं के साथ जीवंत बनाता है; टाइम्स क्रॉनिकल्स, टाइम्स नेटवर्क का कंटेंट स्टूडियो है जो समकालीन दुनिया से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर ऑरिजनल, रियल और मनोरंजक कहानियां तैयार करता है।नेटवर्क की डिजिटल इकाई, Timesnow.in ने कंटेंट सेवी इंटरनेट ऑडियंस की विविध प्रकृति और रुचियों के हिसाब से खुद को सहजता से अनुकूलित किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited