28 मार्च को होगा ‘इंडिया डिजिटल फेस्ट’ का आगाज, शिरकत करेंगी IT और टेक की दिग्गज हस्तियां
28 मार्च 2023 को टाइम्स नेटवर्क द्वारा नई दिल्ली में इंडिया डिजिटल फेस्ट का आयोजन किया जाएगा जिसमें टेक जगत के बड़े नाम हिस्सा लेने वाले हैं। इस फेस्ट में डिजिटल क्रांति के कई सारे पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।
Times Network 28 मार्च 2023 को नई दिल्ली में इंडिया डिजिटल फेस्ट आयोजित करने जा रहा है.
- 28 मार्च को इंडिया डिजिटल फेस्ट
- डिजिटल क्रांति पर होगा मंथन
- कार्यक्रम में शामिल होंगे कई दिग्गज
Times Networks India Digital Fest: टाइम्स नेटवर्क के इंडिया डिजिटल फेस्ट का आगाज 28 मार्च 2023 को नई दिल्ली में होगा। कार्यक्रम की इस बार की थीम "द फ्यूचर बिगन्स हियर" है। इंडिया डिजिटल फेस्ट (IDF) में फ्रंटलाइन टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और डिसरप्टिव टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हो रहे कार्यों पर चर्चा होगी। क्योंकि यही टेक्नोलॉजी भारतीय इकोसिस्टम में डिजिटल रूप से चलने वाली इकोनॉमी और सोसाइटी का भविष्य तय करने वाली है। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जहां इस फील्ड के माहिर, दूर की सोच रखने वाले और इसकी समस्याओं को सामने लाने वाले टेक विशेषज्ञ, इसके भविष्य पर अपने विचार रखेंगे। उसकी समस्याओं और लाभों पर चर्चा होगी। आईडीएफ में इस बात पर जोर रहेगा कि इसके माध्यम से फ्रंटलाइन टेक्नोलॉजी की पूरी क्षमता से उपयोग करने के लिए एक रोड मैप तैयार हो सके।
ये गेस्ट होंगे शामिल
इंडिया डिजिटल फेस्ट में कई नामी हस्तियां शामिल होंगी, जो इस क्षेत्र के माहिर विशेषज्ञ या नीति निर्माता हैं। यहां पर 5G, डिजिटल गेमिंग,टेक्नेलॉजी का भविष्य, डिजिटल युग में हॉस्पिटेलिटी, डिजिटल बैंकिंग के साथ-साथ AI बनाम इंसान शामिल है। पूरे दिन चलने वाले इस इवेंट में केंद्रीय रेल, कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रसारण मंत्री- अश्विनी वैष्णव; स्किल डेवेलपमेंट, उद्यमिता, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रसारण राज्य मंत्री- राजीव चंद्रशेखर; मेटा इंडिया की हेड और वाइस प्रेसिडेंट- संध्या देवनाथन; भविष्यवादी और मानवतावादी- गेर्ड लिओनार्ड; भविष्यवक्ता और लेखक- कैलम चेस; भारती इंटरप्राइजेस के वाइस चेयरमैन- अखिल गुप्ता; मेक माय ट्रिप के फाउंडर और चेयरमैन- दीप कालरा; मेटा इंडिया के बिजनेस मैसेजिंग डायरेक्टर- रवि गर्ग; मास्टरकार्ड के साउथ ईस्ट एशिया डिविजन प्रेसिडेंट-गौतम अग्रवाल; अप्लॉज एंटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर- समीर नायर; ड्रीम 11 के सीटीओ-अमित शर्मा; इंडिया टेक।ओरआजी के सीईओ- रमीश कैलासम; नोडविन गेमिंग के ग्रुप सीईओ- सिद्धार्थ केड़िया; मेडिसन वर्ल्ड और मेडिसन कम्युनिकेशन के फाउंडर चेयरमैन और एमडी- सैम बलसारा; आईपीजी मीडिया ब्रांड के सीईओ- शशि सिन्हा; आईटीसी के सीएमओ- शुभदीप बैनर्जी; स्प्रिंग मार्केटिंग कैपिटल के फाउंडर- अरुण अय्यर और मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी शामिल होंगे।
Times Group के MD और CEO का संदेश
इंडिया डिजिटल फेस्ट के बारे में टाइम्स नेटवर्क के MD और CEO एमके आनंद कहते हैं- "भारत के सबसे प्रभावशाली न्यूज नेटवर्क के नाते, हम देश के विकास की कहानी अपने चैनल के माध्यम से दिखाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने इंडिया इकोनॉमिक कॉनक्लेव, टाइम्स नाउ समिट और लीडर्स ऑफ टुमॉरो जैसे प्लेटफॉर्म्स शुरू किए हैं। भारत में डिजिटल क्रांति बहुत तेजी से बढ़ रही है। ग्लोबल डिजिटल इकोनॉमी में भारत तेजी से एक लीडर की तरह अपनी जड़ें मजबूत कर रहा है। भारत के बदलाव में इंडिया डिजिटल फेस्ट एक मजबूत प्लेटफॉर्म बनेगा, जो भारत की पूरी डिजिटल क्षमता को डिक्रिप्ट करेगा और आधुनिक तकनीक की मदद से देश के भविष्य को नया आकार देगा। यहां नामचीन टेक लीडर्स और इसकी नीतियों को बनाने वालों के साथ गहन चर्चा होगी। मुझे विश्वास है कि आईडीएफ भारत के डिजिटल भविष्य के विकास और निर्णायक नीतियां बनाने में मुख्य भूमिका निभाएगा।"
मेटा इंडिया के बिजनेस मैसेजिंग डायरेक्टर का संदेश
इंडिया डिजिटल फेस्ट के लिए वाट्सअप के पार्टनर बनने के मामले पर बात करते हुए, मेटा इंडिया के बिजनेस मैसेजिंग डायरेक्टर राजीव गर्ग ने कहा "'इंडिया डिजिटल फेस्ट' के लिए टाइम्स नेटवर्क से पार्टनरशीप करके हमें खुशी हो रही है। इंडिया डिजिटल फेस्ट एक ऐसा मंच है जो भारत की डिजिटल परिवर्तन यात्रा को सपोर्ट करेगा। मोबाइल-फर्स्ट राष्ट्र के रूप में, भारत का डिजिटल परिदृश्य तेजी से विकसित हो रहा है और हमें विश्वास है कि WhatsApp यूजर्स और व्यवसायों के लिए समान रूप से भारत के डिजिटल परिवर्तन को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
ये भी होगा खास
इंडिया डिजिटल फेस्ट में एक इमर्सिव, एक्सपीरियंस जोन भी होगा, जिसमें डिजिटल यूनिवर्स के सबसे प्रभावशाली टेक लीडर्स की अत्याधुनिक तकनीकों के साथ-साथ देसी इनोवेशन को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें भारत का पहला देसी जेट सूट शामिल है- जिसे राघव रेड्डी (संस्थापक, एब्सोल्यूट कम्पोजिट्स) ने बनाया है। भारत में ड्रोन प्रौद्योगिकी की अग्रदूत - डॉ। सरिता अल्हावत (एमडी और सह-संस्थापक, बोटलैब डायनेमिक्स) और भारत की पहली उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी के निर्माता- प्रो। सत्यनारायणन चक्रवर्ती (संस्थापक, द ईप्लेन कंपनी) शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध डिजिटल इल्यूज़निस्ट, टेक्नोलॉजी जादूगर और भविष्यवादी, कीलन लेसर भी शामिल होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
iPhone 16 सिर्फ 50,000 रुपये में! यहां मिल रहा जबरदस्त ऑफर, ऐसे उठाएं फायदा
VI Annual Recharge Plans: वोडाफोन-आइडिया ने लॉन्च की सालाना रिचार्ज स्कीम, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, जानें टाइमिंग
Digital Data Protection Rules: सरकार ने डिजिटल व्यक्तिगत डाटा सुरक्षा नियमों का जारी किया ड्राफ्ट
Gaming World: गेमिंग में आएगी क्रांति, रियामी ने मिलाया क्राफ्टन से हाथ
देश में बढ़ रही AI और ML जॉब की मांग, 9 प्रतिशत बढ़ी भर्तियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited