28 मार्च को होगा ‘इंडिया डिजिटल फेस्ट’ का आगाज, शिरकत करेंगी IT और टेक की दिग्गज हस्तियां

28 मार्च 2023 को टाइम्स नेटवर्क द्वारा नई दिल्ली में इंडिया डिजिटल फेस्ट का आयोजन किया जाएगा जिसमें टेक जगत के बड़े नाम हिस्सा लेने वाले हैं। इस फेस्ट में डिजिटल क्रांति के कई सारे पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।

Times Network 28 मार्च 2023 को नई दिल्ली में इंडिया डिजिटल फेस्ट आयोजित करने जा रहा है.

मुख्य बातें
  • 28 मार्च को इंडिया डिजिटल फेस्ट
  • डिजिटल क्रांति पर होगा मंथन
  • कार्यक्रम में शामिल होंगे कई दिग्गज

Times Networks India Digital Fest: टाइम्स नेटवर्क के इंडिया डिजिटल फेस्ट का आगाज 28 मार्च 2023 को नई दिल्ली में होगा। कार्यक्रम की इस बार की थीम "द फ्यूचर बिगन्स हियर" है। इंडिया डिजिटल फेस्ट (IDF) में फ्रंटलाइन टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और डिसरप्टिव टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हो रहे कार्यों पर चर्चा होगी। क्योंकि यही टेक्नोलॉजी भारतीय इकोसिस्टम में डिजिटल रूप से चलने वाली इकोनॉमी और सोसाइटी का भविष्य तय करने वाली है। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जहां इस फील्ड के माहिर, दूर की सोच रखने वाले और इसकी समस्याओं को सामने लाने वाले टेक विशेषज्ञ, इसके भविष्य पर अपने विचार रखेंगे। उसकी समस्याओं और लाभों पर चर्चा होगी। आईडीएफ में इस बात पर जोर रहेगा कि इसके माध्यम से फ्रंटलाइन टेक्नोलॉजी की पूरी क्षमता से उपयोग करने के लिए एक रोड मैप तैयार हो सके।

ये गेस्ट होंगे शामिल

इंडिया डिजिटल फेस्ट में कई नामी हस्तियां शामिल होंगी, जो इस क्षेत्र के माहिर विशेषज्ञ या नीति निर्माता हैं। यहां पर 5G, डिजिटल गेमिंग,टेक्नेलॉजी का भविष्य, डिजिटल युग में हॉस्पिटेलिटी, डिजिटल बैंकिंग के साथ-साथ AI बनाम इंसान शामिल है। पूरे दिन चलने वाले इस इवेंट में केंद्रीय रेल, कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रसारण मंत्री- अश्विनी वैष्णव; स्किल डेवेलपमेंट, उद्यमिता, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रसारण राज्य मंत्री- राजीव चंद्रशेखर; मेटा इंडिया की हेड और वाइस प्रेसिडेंट- संध्या देवनाथन; भविष्यवादी और मानवतावादी- गेर्ड लिओनार्ड; भविष्यवक्ता और लेखक- कैलम चेस; भारती इंटरप्राइजेस के वाइस चेयरमैन- अखिल गुप्ता; मेक माय ट्रिप के फाउंडर और चेयरमैन- दीप कालरा; मेटा इंडिया के बिजनेस मैसेजिंग डायरेक्टर- रवि गर्ग; मास्टरकार्ड के साउथ ईस्ट एशिया डिविजन प्रेसिडेंट-गौतम अग्रवाल; अप्लॉज एंटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर- समीर नायर; ड्रीम 11 के सीटीओ-अमित शर्मा; इंडिया टेक।ओरआजी के सीईओ- रमीश कैलासम; नोडविन गेमिंग के ग्रुप सीईओ- सिद्धार्थ केड़िया; मेडिसन वर्ल्ड और मेडिसन कम्युनिकेशन के फाउंडर चेयरमैन और एमडी- सैम बलसारा; आईपीजी मीडिया ब्रांड के सीईओ- शशि सिन्हा; आईटीसी के सीएमओ- शुभदीप बैनर्जी; स्प्रिंग मार्केटिंग कैपिटल के फाउंडर- अरुण अय्यर और मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी शामिल होंगे।

End Of Feed