Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा

Digit Zero1 Awards 2024: डिजिट जीरो1 अवार्ड्स टेक इंडस्ट्री में सहयोग और संवाद को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है। इस आयोजन का मुख्य फोकस उन इनोवेसन पर है, जो अगले दशक को आकार देंगे। टाइम्स नेटवर्क के सीओओ एवं प्रेसिडेंट रोहित चड्डा ने कहा कि टाइम्स नेटवर्क भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

टाइम्स नेटवर्क के सीओओ, प्रेसिडेंट रोहित चड्डा

Digit Zero1 Awards 2024: टाइम्स नेटवर्क के सीओओ एवं प्रेसिडेंट रोहित चड्डा ने कहा कि टेक्नोलॉजी आज भारत की अर्थव्यवस्था की आधारशिला है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफेक्चरिंग और लोकल प्रोडक्शन का महत्वपूर्ण योगदान है जो हमारी ग्लोबल स्थिति को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि टाइम्स नेटवर्क भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। डिजिट जीरो1 अवार्ड्स 2024 के 24वें एडिशन को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी मौजूद रहे।

टाइम्स नेटवर्क के सीओओ एवं प्रेसिडेंट रोहित चड्डा ने जीरो1 अवार्ड्स 2024 के 24वें एडिशन को संबोधित करते हुए कहा, "डिजिट जीरो1 अवॉर्ड्स सिर्फ प्रशंसा से कहीं अधिक हैं। यह उत्कृष्ट प्रदर्शन को पहचानने, ऐसे इनोवेशन का जश्न मनाने की 24 वर्षों की विरासत का प्रतिनिधित्व करता है, जो न केवल अच्छा परफॉर्म करते हैं बल्कि जीवन में बदलाव लाते हैं। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी आज भारत की अर्थव्यवस्था की आधारशिला है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफेक्चरिंग और लोकल प्रोडक्शन का महत्वपूर्ण योगदान है जो हमारी ग्लोबल स्थिति को आगे बढ़ा रहा है।"

Digit Zero1 Awards 2024: 100 से ज्यादा पैरामीटर्स पर प्रोडक्ट की टेस्टिंग

डिजिट ने आज अपने जीरो1 अवार्ड्स 2024 के 24वें एडिशन की मेजबानी की, जिसमें टेक्नोलॉजी की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लोगों को सम्मानित किया गया। परफॉर्मेंस पर अपने फोकस के लिए जाना जाने वाला, डिजिट जीरो1 अवार्ड्स दो दशकों से अधिक समय से टॉप परफॉर्म करने वाले प्रोडक्ट को मान्यता दे रहा है। अवार्ड्स को कई टेस्टिंग प्रोसेस के द्वारा तय किया जाता है। जहां प्रत्येक कैटेगरी में टॉप परफॉर्म करने वाले प्रोडक्ट को लिस्ट करने के लिए 100 से ज्यादा पैरामीटर्स पर टेस्ट किया जाता है।

End Of Feed