India Digital Fest:भारत सबसे बड़े डिजिटल वित्तीय इकोसिस्टम बनने की ओर-एम.के.आनंद
Times Network India Digital Fest: साल 2025 तक देश की 120 करोड़ आबादी ऑनलाइन गतिविधियों को करने के लिए सक्षम होगी। जो कि दुनिया में किसी भी देश में सबसे ज्यादा सक्षम आबादी होगी।
इंडिया डिजिटल फेस्ट को संबोधित करते हुए टाइम्स नेटवर्क के एमडी और सीईओ एम.के.आनंद
Times Network
हम पहले ही देख चुके हैं कि कैसे डिजिटल भुगतान ने हमारे लेन-देन के तरीके को बदल दिया है। डिजिटल पेमेंट सिस्टम और ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का विकास भविष्य के वित्तीय लेन-देन को नया रुप दे रहे हैं। जहां तक भारत की बात है तो 83 करोड़ लोग इंटरनेट से जुड़ चुके हैं। और इस विकासगाथा के कारण भारत दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल वित्तीय इकोसिस्टम की ओर बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। साल 2025 तक देश की 120 करोड़ आबादी ऑनलाइन गतिविधियों को करने के लिए सक्षम होगी। जो कि दुनिया में किसी भी देश की सबसे ज्यादा सक्षम आबादी होगी।
मनोरंजन से लेकर खेल पर असर
डिजिटल तकनीक ने मनोरंजन और खेल के क्षेत्रों में प्रमुख स्थान ले लिया है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के उदय से लेकर खेलों में प्रौद्योगिकी के एकीकरण तक, हम अधिक से अधिक इनोवेशन देख रहे हैं। आज गेमिंग दुनिया भर में एक बड़ा उद्योग बन गया है। हम पहले ही सब कुछ गैमीफाई कर चुके हैं।
इसके अलावा अधिक से अधिक कारोबार के ऑनलाइन होने के साथ, ग्राहकों तक पहुंचने और बिक्री बढ़ाने के लिए डिजिटल साधन और भी अहम हो जाएंगे। D2C स्टार्टअप्स में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। उद्यमिता के एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है जो रोमांचक संभावनाओं की उम्मीद जगाता है।
AI बदल देगा दुनिया
इस बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी तेजी से हमारे बीच पैर पसार रहा है। जैसे-जैसे एआई और अधिक उन्नत होता जाएगा, यह स्वास्थ्य सेवा से लेकर परिवहन तक सब कुछ बदल देगा। और वह एक अधिक कुशल और कनेक्टेड दुनिया का निर्माण करेगा। जैसा कि हम इस भविष्य की ओर देखते हैं, मानव और एआई के बीच संबंधों पर विचार करना आवश्यक है। जहां एआई में अविश्वसनीय क्षमता है, हमे इसके जोखिमों के प्रति भी सचेत रहना चाहिए।
IDF का लक्ष्य
इंडिया डिजिटल फर्स्ट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आईटी और टेक फील्ड के माहिर, दूर की सोच रखने वाले और इसकी समस्याओं को सामने लाने वाले विशेषज्ञ, टेक्नोलॉजी के भविष्य और वर्तमान पर अपने विचार रख रहे हैं। और उस पर एक सार्थक चर्चा की जा रही है। IDF का उद्देश्य है कि इसके माध्यम से फ्रंटलाइन टेक्नोलॉजी के बेहतर उपयोग के लिए एक रोड मैप (Road Map) तैयार किया जा सके। यहां पर 5G टेक्नोलॉजी, डिजिटल गेमिंग, डिजिटल युग में हॉस्पिटेलिटी, डिजिटल बैंकिंग के साथ-साथ AI vs Men पर दिग्गज मंथन करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ChatGPT Down: दुनियाभर में ठप पड़ा AI चैटबॉट, असाइनमेंट नहीं बना पा रहे यूजर का झलका दर्द
रिलायंस जियो का New Year धमाका, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा 500GB डेटा
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
WhatsApp Bharat Yatra: छोटे बिजनेस को पर्सनल ट्रेनिंग देगा व्हाट्सएप, शहर-शहर करेगा यात्रा
भारत के लिए AI बड़ा बदलाव लाने का जरिया, अमेजन इंडिया प्रमुख ने कहा- 2030 तक 80 अरब डॉलर का करेंगे निर्यात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited