होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

टाइटन और मुरुगप्पा ग्रुप बनाएंगे iPhone का कैमरा! Apple के नए प्लान से चीन होगा आउट

iPhone Camera Parts Made in India Soon: वर्तमान में एप्पल के पास अपने आईफोन में एम्बेडेड कैमरा मॉड्यूल के लिए भारतीय सप्लायर नहीं हैं। हालांकि, एप्पल अपने कई मॉडल अब भारत में असेंबल करता है। अगले 5-6 महीने में इस पर बड़ा फैसला आ सकता है।

Apple iPhone 15Apple iPhone 15Apple iPhone 15

Apple iPhone 15

iPhone Camera Parts Made in India Soon: भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग के बाद अब एप्पल भारत में ही iPhone कैमरे के पार्ट्स बनाने की तैयारी कर रहा है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल आईफोन कैमरा मॉड्यूल के लिए सब-कंपोनेंट्स की असेंबलिंग और मैन्युफैक्चरिंग के लिए मुरुगप्पा समूह और टाटा समूह की टाइटन कंपनी के साथ बात कर रही है। टेक दिग्गज चीन पर आईफोन मैन्युफैक्चरिंग की निर्भरता कम करने के लिए यह कदम उठा रही है।

मुरुगप्पा और टाटा समूह बनाएंगे आईफोन का कैमरा

यदि यह बातचीत सफल रहती है तो एप्पल के लिए भारतीय सप्लायर इकोसिस्टम गहरा हो जाएगा क्योंकि कंपनी फिलहाल अपने अधिकांश ऑपरेशन के लिए चीन पर निर्भर है। टाइटन या मुरुगप्पा ग्रुप के साथ साझेदारी करने से इस समस्या का समाधान हो सकता है और चीन पर निर्भरता कम हो जाएगी। वर्तमान में एप्पल के पास अपने आईफोन में एम्बेडेड कैमरा मॉड्यूल के लिए भारतीय सप्लायर नहीं हैं, हालांकि, एप्पल अपने कई मॉडल अब भारत में असेंबल करता है। अगले 5-6 महीने में इस पर बड़ा फैसला आ सकता है।

End Of Feed