Samsung के ये 3 फीचर्स किसी दूसरे स्मार्टफोन में ढूंढ़ते रह जाओगे
Top 3 Features Of Samsung Smartphone: कई ऐसे फीचर्स और टेक्नोलॉजी हैं जिनमें सैमसंग, इन स्मार्टफोन कंपनियों से सालों आगे है। एंड्रॉयड कंपनियां ही नहीं बल्कि एप्पल भी सैमसंग से कई मामलों में पीछे है। चलिए जानते हैं सैमसंग फोन के इन फीचर्स के बारे में...
Samsung Smartphone
डिस्प्ले
स्मार्टफोन की डिस्प्ले क्वालिटी के मामले में सैमसंग एप्पल से भी आगे है। फोल्डेबल डिस्प्ले हो या फ्लैट डिस्प्ले सैमसंग फोन को कोई टक्कर नहीं दे पा रहा है। फोल्डेबल डिस्प्ले के मामले में भी सैमसंग के शानदार काम किया है। आपको जानकर शायद हैरानी हो आईफोन 15 सीरीज के साथ जो डिस्प्ले इस्तेमाल की गई है, वह सैमसंग की ही है। इससे पहले भी अधिकांश आईफोन में सैमसंग की डिस्प्ले की जा चुकी है।
एंड्रॉयड ऐप इकोसिस्टम
एप्पल इकोसिस्टम के बारे में आपने सुना होगा। वैसे ही सैमसंग भी एंड्रॉयड ऐप इकोसिस्टम की सुविधा देता है। यानी यदि आप सैमसंग के स्मार्टफोन, टैबलेट, टीवी या वियरेबल डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो आपको शानदार कनेक्टिविटी मिलती है। आपको फाइल ट्रांसफर करने से लेकर अकाउंट एक्सेस करने तक में फ्लोलेस एक्सपीरियंस मिलता है। सैमसंग का DeX फीचर आपके गैलेक्सी स्मार्टफोन को मॉनिटर या स्मार्ट टीवी से कनेक्ट करके और कीबोर्ड और माउस को जोड़कर एक पूर्ण डेस्कटॉप अनुभव प्रदान करने की अनुमति देता है।
Knox security
आमतौर पर आईफोन को सबसे सिक्योर फोन के रूप में देखा जाता है। लेकिन सैमसंग, एंड्रॉयड फोन यूजर्स को नॉक्स सुरक्षा देता है। इस फीचर की मदद से आप अपने पर्सनल कॉन्टैक्ट और ऐप्स को सुरक्षित रख सकते हैं। बता दें कि सैमसंग नॉक्स में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर लेवल पर सिक्योरिटी मिलती है। नॉक्स से सभी सैमसंग गैलेक्सी यूजर्स को अपने डिवाइस को चालू करते ही रियल टाइम मोबाइल सुरक्षा और एन्क्रिप्शन मिलता है।
सबसे हालिया फ्लैगशिप फोन पर पेश किया गया, नॉक्स वॉल्ट और भी ज्यादा सिक्योर हो जाता है। एक सुरक्षित प्रोसेसर के साथ टेंपर-रेसिस्टेंट सिक्योर मेमोरी को जोड़कर, नॉक्स वॉल्ट आपको अपने सबसे संवेदनशील डेटा - पिन, पासवर्ड, बायोमेट्रिक, ऑथेंटिकेशन कीज, सैमसंग पास आदि को लॉक और कीज के तहत सुरक्षित रूप से स्टोर करने देता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited