Smart TV Under 10000: किफायती कीमत में महंगे फीचर्स के साथ आती हैं ये टीवी, घर को बना देंगी थियेटर
Smart TV Under 10000: आज के बजट टीवी लेटेस्ट और आश्चर्यजनक पैरामीटर के साथ आते हैं, जिनमें हाई डेफिनिशन का रिजॉल्यूशन, अच्छा साउंड, बेहतर कनेक्टिविटी इंटरफेस और यहां तक कि स्मार्ट फंक्शन तक शामिल हैं। चलिए देखते हैं कम कीमत वाली टॉप-5 स्मार्ट टीवी।

Smart TV Under 10000
Smart TV Under 10000: जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस हो रही है, आम लोगों के लिए इससे जुड़ना आसान हो रहा है। यही कारण है कि अब कम कीमत में भी स्मार्ट टीवी को खरीदा जा सकता है। पहले जहां 10,000 में स्मार्ट टीवी तक खरीदना असंभव लगता था वहीं अब 10 हजार से कम कीमत में भी अच्छे फीचर्स वाली स्मार्ट टीवी मार्केट में हैं। आज के बजट टीवी लेटेस्ट और आश्चर्यजनक पैरामीटर के साथ आते हैं, जिनमें हाई डेफिनिशन का रिजॉल्यूशन, अच्छा साउंड, बेहतर कनेक्टिविटी इंटरफेस और यहां तक कि स्मार्ट फंक्शन तक शामिल हैं। यदि आप भी 10 हजार तक की कीमत में बढ़िया स्मार्ट टीवी (Smart TV) खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम आपको टॉप-5 टीवी बता रहे हैं जो आप खरीद सकते हैं।
Infinix Y1 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV
इनफिनिक्स Y1 80 सेमी (32 इंच) एचडी रेडी एलईडी स्मार्ट लिनक्स टीवी 10 हजार रुपये से कम में बढ़िया ऑप्शन है। इसमें एचडी रेडी 1366 x 768 पिक्सल स्क्रीन और 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। टीवी में 20 वॉट साउंड आउटपुट और Linux ओएस मिलता है। इसके अलावा, यह स्मार्ट टीवी आपके टीवी स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए प्राइम वीडियो, यूट्यूब, सोनीलिव और अन्य जैसे प्री-इंस्टॉल स्ट्रीमिंग ऐप्स के साथ आता है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है।
ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ गेम चेंजिंग परफॉर्मेंस वाला Realme GT फोन, 12GB रैम-50MP कैमरा से है लैस
VW Linux Series
10000 से कम कीमत में VW Linux Series की फ्रेमलेस एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी (VW32C2) टीवी अच्छा ऑप्शन है। इसमें 80 सेमी (32 इंच) स्क्रीन मिलती है। यह हाई-डेफिनिशन रिजॉल्यूशन के साथ आती है। टीवी में लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसमें प्राइम वीडियो, यूट्यूब, जी5, सोनी लिव, प्लेक्स, YUPPTV, लाइव न्यूज जैसे कई ऐप का सपोर्ट है। VW 80 सेमी (32 इंच) स्मार्ट एलईडी टीवी VW32C2 की कीमत 7,999 रुपये है।
Kodak 80 cm (32 inches) Special Edition Series HD Smart TV
इसके साथ एचडी रेडी (1366 x 768) वाला 32 इंच का स्क्रीन मिलता है, जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ आता है। कोडक टीवी में Linux OS मिलता है। स्मार्ट टीवी 20 वॉट साउंड आउटपुट के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें वाईफाई, यूएसबी, ईथरनेट, एचडीएमआई का सपोर्ट है। इसकी कीमत 8,499 रुपये है। टीवी के साथ 18 महीने की वारंटी मिलती है।
ये भी पढ़ें: शादी डॉट कॉम का Dowry Calculator बना गले की फांस! सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, जानें मामला
Dyanora 60 cm (24 inch) HD Ready LED TV
यदि आपका बजट और भी कम है तो आप डायनोरा 60 सेमी (24 इंच) एचडी रेडी एलईडी टीवी खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके साथ छोटी स्क्रीन मिलती है। टीवी में ए+ ग्रेड पैनल, 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल, न्वाइज रिडक्शन, डायनामिक पिक्चर एन्हासमेंट और ब्राइटनेस एन्हासमेंट जैसे फीचर्स हैं। इसकी कीमत 5,999 रुपये है।
Westinghouse 32 inches W2 Series HD Ready Certified Android Led TV
वेस्टिंगहाउस 80 सेमी (32 इंच) W2 सीरीज एचडी रेडी सर्टिफाइड एंड्रॉयड एलईडी टीवी है। यह 10 हजार से कम में इसलिए बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि इसमें सर्टिफाइड एंड्रॉइड ओएस है, जो Google Play Store ऐप्स को एक्सेस कर सकता है। इसमें स्ट्रीमिंग के लिए एकीकृत क्रोमकास्ट भी मिलता है। टीवी की कीमत ₹8,999 है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

Free Fire Max Redeem Codes May 16: आज के रिडीम कोड्स से पाएं फ्री स्किन्स, डायमंड्स और शानदार इनाम, ऐसे करें क्लेम

OTT प्लेटफॉर्म्स पर खतरनाक साइट्स से बचाएगा Airtel का नया फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम, ऐसे करेगा काम

Vi 5G Network: Vi के दिल्ली-एनसीआर यूजर्स के लिए अच्छी खबर, गुरुवार से मिलेगी 5G सर्विस

सऊदी अरब को AI सुपरपावर बनाने में जुटे Nvidia और Humane, हुई साझेदारी

भारत में जमकर बिक रहे Tablet, 15% की जोरदार ग्रोथ, क्या मोबाइल से भर गया यूजर्स का मन?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited