Apple Intelligence: जादू से कम नहीं एप्पल इंटेलिजेंस के ये 5 धांसू फीचर्स, Genmoji-इमेज प्लेग्राउंड से काटेंगे रोला

Apple Intelligence: एप्पल इंटेलिजेंस के तहत, एआई की मदद से ईमेल, मैसेज, नोट्स लिखवाए जा सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को इमेज प्लेग्राउंड की सुविधा मिलती है, जो यूजर्स को ग्राफिक्स डिजाइन के लिए एआई की मदद लेने की सुविधा देते हैं। प्रायॉरिटी नोटिफिकेशन और विजुअल इंटेलीजेंस भी एप्पल इंटेलिजेंस में शामिल हो गए हैं।

top 5 features of Apple Intelligence

top 5 features of Apple Intelligence

Apple Intelligence: एप्पल ने भारतीय यूजर्स के लिए भी अब अपने एआई फीचर्स यानी एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने भारत में iOS 18.4 अपडेट को रोल आउट किया है, जिसके साथ ही भारत में आईफोन यूजर्स को लेटेस्ट AI फीचर्स का एक्सेस मिला है। हालांकि, एप्पल एआई फीचर्स आईफोन 16 और आईफोन 15 प्रो सीरीज के यूजर्स को ही मिलेंगे। यहां हम आपको एप्पल इंटेलिजेंस के टॉप-5 फीचर्स बता रहे हैं।

Genmoji

जेनमोजी कस्टम इमोजी हैं जिन्हें आप iPhone या iPad पर Apple इंटेलिजेंस का उपयोग करके बना सकते हैं। आप जेनमोजी को मैसेज, स्टिकर के रूप में टैपबैक के रूप में उपयोग कर सकते हैं। इसे आप पर्सनलाइज इमोजी भी कह सकते हैं।

विजुअल इंटेलिजेंस

एप्पल इंटेलिजेंस के साथ अब आईफोन यूजर्स को अब विजुअल इंटेलीजेंस का भी सपोर्ट मिलेगा। इस फीचर की मदद से किसी फोटो या वीडियो को एआई की मदद से एनालाइज किया जा सकता है। यह फीचर रियल-टाइम ऑब्जेक्ट रेकॉग्निशन और कॉन्ट्रैक्चुअल सजेशन के साथ बेहतर एडिटिंग टूल्स भी ऑफर करता है।

प्रायॉरिटी नोटिफिकेशन

iOS 18.4 अपडेट के साथ यूजर्स को प्रायॉरिटी नोटिफिकेशन का फीचर मिल रहा है। इस फीचर में आईफोन यूजर्स को वे नोटिफिकेशन्स हाइलाइट होते हैं जो उनके लिए सबसे जरूरी या फिर अर्जेंट हैं।

इमेज प्लेग्राउंड

एप्पल इंटेलिजेंस के तहत यूजर्स को इमेज प्लेग्राउंड की सुविधा मिलती है। जिसमें यूजर्स इमेज को स्टाइल्स एनिमेशन और इलेस्ट्रेशन में बदला जा सकता है। अब यूजर्स को एक और फीचर मिला है, जिसमें वह इमेज प्लेग्राउंड में स्केच स्टाइल में बदल सकेंगे। इसमें यूजर्स ग्राफिक्स डिजाइन के लिए एआई की मदद ले सकेंगे।

राइटिंग टूल्स

आईफोन यूजर्स को एप्पल इंटेलिजेंस के तहत राइटिंग टूल्स की सुविधा भी मिलती है, जिसमें एआई की मदद से ईमेल, मैसेज, नोट्स और थर्ड-पार्टी ऐप्स में कंटेंट लिखा जा सकता है। इस फीचर की मदद से टेक्स्ट को रीराइट, प्रूफरीडिंग और समराइज भी किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited