Smartphone Launches April 2024: अप्रैल में भारत आ रहे कई दमदार स्मार्टफोन, देखें टॉप-5

Top 5 phones launching in April 2024: अप्रैल में भारत में वनप्लस नॉर्ड CE4, Realme 12X और Moto Edge 50 Pro जैसे फोन लॉन्च होने वाले हैं। इसके अलावा सैमसंग भी भारत में दो नए मॉडल पेश करने वाला है।

Smartphone Launches April 2024

Smartphone Launches April 2024

Top 5 phones launching in April 2024: अप्रैल 2024 स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए एक और रोमांचक महीना बनने वाला है। इस महीने भारत में वनप्लस, मोटोरोला, रियलमी जैसे कई कंपनियों के फोन लॉन्च के लिए तैयार हैं। कई फोन की लॉन्च तारीख का भी खुलासा हो गया है, जिसमें वनप्लस नॉर्ड CE4, Realme 12X और Moto Edge 50 Pro शामिल हैं। इन फोन को दमदार फीचर्स से लैस किया जाएगा। चलिए जानते हैं इस महीने भारत में लॉन्च होने वाले टॉप-5 स्मार्टफोन के बारे में...

OnePlus Nord CE 4

वनप्लस अपने मिड रेंज फोन वनप्लस नॉर्ड सीई 4 को 1 अप्रैल को लॉन्च करेगा। इस फोन को 8 जीबी तक रैम और स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। OnePlus Nord CE 4 में 256 जीबी इंटरनल UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा। वनप्लस प्लस नोर्ड CE 4 में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले और OxygenOS 14 और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन की कीमत 25 हजार तक हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Uber की सवारी पड़ी महंगी, 62 रुपये की जगह मिला 7.66 करोड़ रुपये का बिल, कहा- मंगल से आ रहे हो क्या

Realme 12X

रियलमी इस फोन को 2 अप्रैल यानी कल भारत में लॉन्च करने वाली है। फोन को 12 हजार की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा सकता है। इसमें 6.72 इंच FHD 120Hz डिस्प्ले, डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर, एंड्रॉयड 14, 45W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी और 50MP AI प्राइमरी कैमरा होने की पुष्टि की गई है।

Moto Edge 50 Pro

मोटोरोला अपने फ्लैगशिप फोन को 3 अप्रैल को भारत में लॉन्च कर रहा है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस होगा। इसमें वीगन लेदर फिनिश के साथ दमदार डिजाइन मिलेगा। मोटो एज 50 प्रो में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच 1.5K रिज़ॉल्यूशन कर्व्ड OLED डिस्प्ले होगा। इसके अलावा, इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। फोन में IP68 रेटिंग, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फीचर्स का भी सपोर्ट मिल सकता है। इसकी कीमत 40 हजार रुपये तक हो सकती है।

Realme GT 5 Pro

Realme जल्द ही भारत में अपना फ्लैगशिप GT 5 Pro पेश कर सकता है। इस फोन को स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट से लैस किया जा सकता है।चीन में कुछ महीने पहले लॉन्च किए गए Realme GT 5 Pro में मेटल फ्रेम और वीगन लेदर बैक पैनल है। आगामी रियलमी मोबाइल में 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400 एमएएच की बैटरी है। जीटी 5 प्रो में 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले होगा।

Samsung Galaxy M55

सैमसंग गैलेक्सी A35 और गैलेक्सी A55 के लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद सैमसंग का मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy M55 लॉन्च हो सकता है। माना जा रहा है कि आगामी एम सीरीज मोबाइल प्लास्टिक फ्रेम के साथ आएगा और आईपी रेटिंग के बिना पेश किया जाएगा। गैलेक्सी एम55 स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। इसके अलावा फोन में 50 एमपी या 64 एमपी प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने की उम्मीद है। इसकी कीमत लगभग 30,000 रुपये होने की संभावना है। कंपनी Galaxy M55 के साथ गैलेक्सी एम 15 को भी पेश करने वाली है, दो 13 हजार की शुरुआती कीमत पर आ सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited