दिसंबर 2023 में खरीदने के लिए बेस्ट हैं ये टॉप-5 प्रीमियम फोन, देखें लिस्ट
Top 5 Premium Phones: यदि आप भी कोई नया फोन लेने का प्लान कर रहे हैं और प्रीमियम फोन लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम दिसंबर 2023 में मिलते वाले बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।
Top 5 Premium Phones
iPhone 15 Pro Max
iPhone 15 Pro Max
एपल आईफोन का सबसे दमदार फोन दिसंबर 2023 में खरीदने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस फोन में 6.7 सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, प्रो मोशन टेक्नोलॉजी और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में iOS 17 और A17 Pro बायोनिक प्रोसेसर मिलता है। फोन में दमदार कैमरा भी मिलता है। iPhone 15 Pro Max में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप 48MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 12MP टेलीफोटो लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
Samsung Galaxy S23 Ultra
Samsung Galaxy S23 Ultra
सैमसंग का सबसे पावरफुल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6.8 इंच QHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसमें दमदार कैमरा सेटअप भी मिलता है। स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे हैं, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 200 MP वाइड कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP टेलीफोटो कैमरा और 10x ऑप्टिकल जूम के साथ दूसरा 10MP टेलीफोटो कैमरा है।
Google Pixel 8
Google Pixel 8 Pro
गूगल पिक्सल 8 प्रो को हाल ही में भारत में पेश किया गया है। यदि आप स्मार्टफोन में एआई का मजा चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए है। गूगल के फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच सुपर Actua डिस्प्ले है, जो 2400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में नया Tensor G3 चिपसेट और टाइटन M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर मिलता है। इसमें 12GB रैम मिलती है। फोन में दमदार कैमरा सेटअप और एआई सपोर्ट मिलता है। जो फोटोग्राफी में चार चांद लगा देते हैं।
Galaxy Z Flip 5
Galaxy Z Flip 5
यदि आप फोल्डिंग फोन लेना चाहते हैं तो गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। फोन में नई फ्लेक्स विंडो मिलती है, जो पिछली जनरेशन की तुलना में 3.78 गुना बड़ी है। गैलेक्सी फ्लिप 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम 512GB तक स्टोरेज मिलता है। इसमें 3,700mAh की डुअल बैटरी है जो लगभग 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है। फोन में पावरफुल कैमरा सेटअप भी है।
OnePlus 11 5G
OnePlus 11 5G
वनप्लस 11 5G 6.7 इंच सैमसंग LTPO 3.0 एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ऑक्टा-कोर चिपसेट और एड्रेनो 740 जीपीयू से लैस है। इसके साथ दमदार कैमरा सेटअप भी है। फोन में 50MP सोनी IMX890 सेंसर मिलता है। इसमें 16 जीबी तक रैम और 100W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। फोन आधे घंटे से भी कम समय में 100% तक चार्ज हो जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited