भारत के टॉप-5 स्मार्टफोन, Pixel-Samsung भी लिस्ट में शामिल, कीमत 30 हजार से कम
Top 5 Smartphone Under 30000: यह फोन कई मामले में फ्लैगशिप और प्रीमियम फोन के फीचर्स के साथ आते हैं। यदि आपका बजट 30 हजार से कम हैं और आप ऐसे ही किसी फोन की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। चलिए देखते हैं टॉप-5 फोन।
Google Pixel phone
ये भी पढ़ें: लैपटॉप-कंप्यूटर पर एक क्लिक में होगी स्क्रीन रिकॉर्डिंग, जानें सबसे आसान तरीका
OnePlus Nord CE 3 5G
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी, इस रेंज में सबसे दमदार फोन है। इसमें 6.7 इंच फ्लुइड AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 782G चिपसेट , 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज भी है। फोन में 50MP का शानदार कैमरा और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 5000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग मिलती है।
Motorola Edge 40
मोटो का यह फोन कई फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आता है। इसमें वायरलैस चार्जिंग, वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग और कर्व्ड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। फोन में 6.5 इंच pOLED पैनल फुल-एचडी रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले HDR10+, Amazon HDR प्लेबैक और Netflix HDR प्लेबैक सपोर्ट करता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर, 256GB UFS 3.1 स्टोरेज और 8GB LPDDR4x रैम का सपोर्ट है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
POCO F5
यदि आप गेमिंग यूजर हैं तो यह फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 (4nm) प्रोसेसर और एड्रेनो 725 GPU से लैस है। इसमें 6.67 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है। फोन में 64MP OIS कैमरा और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy F54 5G
सैमसंग गैलेक्सी F54 5G में 6.7 इंच sAMOLED+ स्क्रीन के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट और विजन बूस्टर का सपोर्ट है। फोन एक प्रीमियम मेटल कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। इसमे Exynos 1380 5nm प्रोसेसर, वन यूआई 5.1 का सपोर्ट है। सैमसंग इस फोन के साथ चार जनरेशन तक का ओएस अपडेट और पांच साल तक का सुरक्षा अपडेट देता है।
सैमसंग गैलेक्सी F54 5G में 108 MP (OIS) नो शेक प्राइमरी कैमरा, 8 MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 MP मैक्रो लेंस मिलता है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है। स्मार्टफोन में नाइट मोड, ऑटो नाइट मोड और एआई आधारित मल्टी-फ्रेम प्रोसेसिंग जैसे कैमरा फीचर्स हैं।
Google Pixel 6a
यदि आप 30 हजार में पिक्सल फोन खरीदना चाहते हैं तो गूगल पिक्सल 6a आपके लिए ही है। इसमें 6.1 इंच OLED डिस्प्ले और Google Tensor चिपसेट मिलता है। फोन गेमिंग से लेकर मल्टी टास्किंग तक के काम आराम से कर लेता है। Pixel 6a डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें OIS के साथ 12.2MP प्राइमरी सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइडफील्ड सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमे 8MP का फ्रंट-फेसिंग शूटर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
India Mobility Global Expo 2025: इसरो और इन-स्पेस ने दिखाई एडवांस स्पैस टेक्नोलॉजी की पावर, 43 हाईटेक इनोवेशन किए शोकेस
आ रहा एप्पल का सबसे पतला आईफोन, लॉन्च से पहले देखें डिजाइन-फीचर्स और कीमत
GenAI सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट को बनाएगा आसान, हो सकती है 20-40% की बचत
लॉन्च हुआ 200W का धांसू स्पीकर, Karaoke माइक से पार्टी में जमेगा रंग, कीमत सिर्फ इतनी
कम कीमत में शानदार डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टवॉच, मिलता है BT कॉलिंग का सपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited