30 हजार रुपये में 5 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, डिस्प्ले-बैटरी भी हैं दमदार

Top 5 Smartphone Under 30000: 30 हजार की कीमत में दमदार कैमरा, डिस्प्ले और फास्ट प्रोसेसर वाले 5 फोन हम यहां आपको बता रहे हैं, जो नवंबर में खरीदने के लिए बेस्ट हैं। इस लिस्ट में वनप्लस, सैमसंग और वीवो जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं।

Top 5 Smartphone Under 30000

Top 5 Smartphone Under 30000

Top 5 Smartphone Under 30000: स्मार्टफोन आज के समय में हर किसी की जरूरत है। अब स्मार्टफोन में डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और लेटेस्ट फीचर्स भी जरूरी हैं। ऐसे में यदि आपको अपने लिए बेस्ट फोन खरीदना है तो आपको कम से कम 30 हजार तक का बजट लेकर चलना होगा। यदि आप इस कीमत में दमदार फोन खोज रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम आपको 30 हजार से कम कीमत में 5 बेस्ट फोन बता रहे हैं।

SAMSUNG Galaxy S23 FE (30,999 रुपये)

30 हजार से कम कीमत में इस फोन को बेस्ट कैमरा फोन कहा जा सकता है। फोन में 6.4 इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है। फोन में Samsung Exynos 2200 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। फोन में 50MP + 12MP रियर कैमरा और 10MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

OnePlus Nord 4 5G (28,999 रुपये)

फोन में 6.74 इंच की एमोलेड डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। यह 8GB, 12GB रैम के साथ आता है। वनप्लस नॉर्ड 4 एंड्रॉइड 14 पर चलाता है और 5500mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी से लैस है। वनप्लस नॉर्ड 4 में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Vivo T3 Pro 5G (24,999 रुपये)

वीवो टी3 प्रो 5जी में 6.77 इंच की 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 12 जीबी तक रैम (वर्चुअल) और 256 जीबी स्टोरेज मिलता है। फोन में एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 है। फोन में दो रियर कैमरे हैं। जिसमें प्राइमरी कैमरा सोनी IMX882 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का मिलता है। दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 5,500mAh की बैटरी और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Realme 12 Pro + 5G (29,999 रुपये)

इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। फोन के साथ दमदार कैमरा भी है। Realme 12 Pro + में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 50MP + 8MP + 64MP रियर कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited