TRAI: अब बिना-मतलब के SMS से मिलेगा निजात, दुरुपयोग पर होगी कार्रवाई

TRAI On Spam Call Message: ट्राई का यह कदम इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि नियामक ने दूरसंचार ग्राहकों को प्रचार के लिए कॉल और मैसेज भेजने वाले अनधिकृत टेलीमार्केटिंग कंपनियों पर नकेल कसने की दिशा में पहल की है। प्रचार सामग्री के लिए निर्धारित ढांचे के दुरुपयोग को रोकने के लिए ट्राई ने दंडात्मक प्रावधान भी किए हैं।

TRAI On Spam Call Message (image-istock)

TRAI On Spam Call Message: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मंगलवार को बार-बार कॉल कर परेशान करने वाले टेलीमार्केटर पर अपना रुख सख्त करते हुए दूरसंचार कंपनियों को मैसेजिंग सर्विस का दुरुपयोग रोकने और उपभोक्ताओं को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए विशेष उपाय करने का निर्देश दिया। ट्राई ने कहा कि बार-बार उल्लंघन पर टेलीमार्केटर की सर्विस को एक महीने के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा।

दूरसंचार कंपनियों के लिए सख्त निर्देश

दूरसंचार नियामक ने यह कहा कि एक सितंबर से सभी दूरसंचार कंपनियों को यूआरएल, ओटीटी लिंक या उन कॉल बैक नंबर वाले मैसेज के प्रसारण से रोक दिया जाएगा जिन्हें सेंडर्स ने अधिकृत नहीं किया है।

End Of Feed