भारत में जल्द हो सकती है एलन मस्क के स्टारलिंक इंटरनेट की एंट्री, TRAI कर रहा तैयारी

TRAI Spectrum Allocation Methodology: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने परामर्श प्रक्रिया में सैटेलाइट कंपनियों को रेडियो तरंगें आवंटित करने के वैकल्पिक तरीकों पर विचार मांगे हैं। ट्राई ने 21 बिंदुओं पर कमेंट्स आमंत्रित की हैं। दूरसंचार विभाग ने ट्राई से सैटेलाइट आधारित कम्युनिकेशन सर्विस के लिए दूरसंचार ऑपरेटरों के साथ समान अवसर उपलब्ध कराने पर विचार करने को कहा है।

satcom services (image-istock)

TRAI Spectrum Allocation Methodology: दूरसंचार नियामक ट्राई ने सैटेलाइट कंपनियों को देश में कॉल करने, मैसेज भेजने, ब्रॉडबैंड और अन्य सेवाएं देने के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित करने के तरीके और मूल्य का पता लगाने के लिए शुक्रवार को परामर्श प्रक्रिया शुरू की।

स्पेक्ट्रम मूल्य और आवंटन पद्धति पर फैसले से पूरे भारत में एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्टारलिंक, भारती समूह समर्थित वनवेब और जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशन जैसी कंपनियों की सैटेलाइट आधारित ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए रास्ता खुलेगा। सरकार ने दूरसंचार अधिनियम 2023 के तहत प्रशासनिक प्रक्रिया के जरिए बिना नीलामी के ज्यादातर सैटेलाइट सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित करने का फैसला किया है।

End Of Feed