कड़कड़ाती ठंड में भी बिना बिजली के पानी गर्म कर देते हैं ये Geyser, कीमत भी काफी कम
ठंड का मौसम आते ही गीजर की मांग बढ़ जाती है। अगर आप इस बार नया गीजर खरीदने की सोच रहे हैं। तो हम यहां आपको बिना बिजली वाले ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Racold water heater
भारत में अब ठंड की शुरुआत हो चुकी है। आने वाले दिनों में ठंड और भी बढ़ने वाली है। ऐसे में ठंडे पानी से नहाना काफी मुश्किल होता है। इसलिए घरों में गीजर इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, गीजर इस्तेमाल करने से बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है। साथ ही बिजली चली जाने पर पानी गर्म करना भी मुश्किल होता है। ऐसे में हम यहां आपको बिना बिजली से चलने वाले गीजर की लिस्ट बताने जा हे हैं। इसे चलाने में पंखे जितना ही खर्च आता है।
Shinestar
संबंधित खबरें
ये गीजर गैस से चलता है और इसे 2,800 रुपये में Indiamart से खरीदा जा सकता है। इसकी एनर्जी रेटिंग 5 स्टार है और इसकी कैपेसिटी 10 लीटर है। यानी 10 लीटर पानी को ये गर्म कर सकता है। चूंकि, ये गैस से चलता है इसलिए इसमें बिजली की खपत नहीं होती है। ये साइज में भी काफी छोटा होता है। ऐसे में इसे कहीं भी फिट किया जा सकता है।
Racold LPG-PNG Gas
Racold वाटर हीटर और गीजर बनाने वाली एक फेमस कंपनी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में एक LPG-PNG Gas Water Heater भी है। ये काफी पॉपुलर भी है। इसे कंपनी की वेबसाइट से 8,744 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये थोड़ा महंगा है। लेकिन, इसमें ब्रैंड का ट्रस्ट आपको मिलेगा। इसे दीवार में आसानी से फिट भी किया जा सकता है।
Hindware Eveto 6L ISI Gas Water Heater
इस गैस वाटर हीटर को अमेजन से 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये 6 लीटर कैपेसिटी के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 20 मिन इन-बिल्ट टाइमर, एंटी-ड्राई बर्निंग प्रोटेक्शन, चाइल्ड लॉक सेफ्टी डिवाइस और 1kg कॉपर हीट एक्सचेंजर मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें
Technology: लोकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हो सकती है अरबों डॉलर की योजना
Free Wi-Fi: होटल, रेलवे स्टेशन का Wi-Fi करते हैं यूज, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने का तरीका भी जानें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited