कड़कड़ाती ठंड में भी बिना बिजली के पानी गर्म कर देते हैं ये Geyser, कीमत भी काफी कम
ठंड का मौसम आते ही गीजर की मांग बढ़ जाती है। अगर आप इस बार नया गीजर खरीदने की सोच रहे हैं। तो हम यहां आपको बिना बिजली वाले ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Racold water heater
भारत में अब ठंड की शुरुआत हो चुकी है। आने वाले दिनों में ठंड और भी बढ़ने वाली है। ऐसे में ठंडे पानी से नहाना काफी मुश्किल होता है। इसलिए घरों में गीजर इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, गीजर इस्तेमाल करने से बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है। साथ ही बिजली चली जाने पर पानी गर्म करना भी मुश्किल होता है। ऐसे में हम यहां आपको बिना बिजली से चलने वाले गीजर की लिस्ट बताने जा हे हैं। इसे चलाने में पंखे जितना ही खर्च आता है।
Shinestar Gas Geyser 10L
ये गीजर गैस से चलता है और इसे 2,800 रुपये में Indiamart से खरीदा जा सकता है। इसकी एनर्जी रेटिंग 5 स्टार है और इसकी कैपेसिटी 10 लीटर है। यानी 10 लीटर पानी को ये गर्म कर सकता है। चूंकि, ये गैस से चलता है इसलिए इसमें बिजली की खपत नहीं होती है। ये साइज में भी काफी छोटा होता है। ऐसे में इसे कहीं भी फिट किया जा सकता है।
Racold LPG-PNG Gas Water Heater
Racold वाटर हीटर और गीजर बनाने वाली एक फेमस कंपनी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में एक LPG-PNG Gas Water Heater भी है। ये काफी पॉपुलर भी है। इसे कंपनी की वेबसाइट से 8,744 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये थोड़ा महंगा है। लेकिन, इसमें ब्रैंड का ट्रस्ट आपको मिलेगा। इसे दीवार में आसानी से फिट भी किया जा सकता है।
Hindware Eveto 6L ISI Gas Water Heater
इस गैस वाटर हीटर को अमेजन से 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये 6 लीटर कैपेसिटी के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 20 मिन इन-बिल्ट टाइमर, एंटी-ड्राई बर्निंग प्रोटेक्शन, चाइल्ड लॉक सेफ्टी डिवाइस और 1kg कॉपर हीट एक्सचेंजर मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited