Twitter ने Microsoft पर लगाया डाटा के अवैध इस्तेमाल का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

Twitter Microsoft Dispute: ट्विटर के मालिक एलन मस्क के एक वकील ने माइक्रोसॉफ्ट पर माइक्रोब्लॉगिंग साइट (ट्विटर) के डेटा का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उसने सूचना प्रौद्योगिकी की दुनिया की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को एक पत्र लिखकर मामले में ऑडिट कराने की मांग भी की है।

ट्विटर ने माइक्रोसॉफ्ट को एक पत्र लिखकर ऑडिट की मांग की है

Twitter Microsoft Dispute: ट्विटर के मालिक एलन मस्क के एक वकील ने माइक्रोसॉफ्ट पर माइक्रोब्लॉगिंग साइट (ट्विटर) के डेटा का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उसने सूचना प्रौद्योगिकी की दुनिया की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को एक पत्र लिखकर मामले में ऑडिट कराने की मांग भी की है। यह पत्र मुख्य रूप से ट्विटर द्वारा माइक्रोसॉफ्ट पर उसके ट्वीट के डेटाबेस से जानकारी प्राप्त करने में कथित तौर पर अनियमितताएं बरतने के आरोपों पर केंद्रित है। लेकिन, इससे आगे चलकर डेटा के दुरुपयोग को लेकर दोनों कंपनियों में विवाद बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

एडवांस टेकनीक डेवलप करने में हुआ ट्विटर डाटा का गलत इस्तेमाल

एलन मस्क ने इससे पहले एक ट्वीट में माइक्रोसॉफ्ट और उसकी साझेदार ओपन-एआई पर चैट-जीपीटी (Open AI ChatGPT) जैसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित एडवांस टेकनीक विकसित करने में ट्विटर के डेटा का ‘अवैध’ रूप से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। अप्रैल में किए गए इस ट्वीट में मस्क ने कहा था, “मुकदमे का समय।” मस्क के वकील एलेक्स स्पिरो के दस्तखत वाला पत्र भी इसी आरोप के इर्द-गिर्द केंद्रित है।

End Of Feed