आपके लिए Twitter और Meta के ‘ब्लू टिक’ में कौन सा फायदेमंद, कीमत से लेकर जानें सबकुछ
1 अप्रैल 2023 से Twitter ने भारतीय यूजर्स के लिए ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन शुरू कर दिया है। अब यूजर्स को Blue Tick के लिए पैसा देना होगा। इसी तरह मेटा भी जल्द ये सर्विस शुरू करने वाली है जो फिलहाल भारत में पेश नहीं हुई है।
ट्विटर के अलावा मेटा भी अब यूजर्स को पेड सब्सक्रिप्शन देने लगी है।
- ट्विटर बनाम मेटा ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन
- दोनों में कौन सा आपके लिए है बेहतर
- मेटा से सस्ता पड़ेगा ट्विट का ब्लू टिक
Twitter Vs Meta Paid Subscription Which One Is Batter For You: ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन अब लोगों को खरीदना होगा जिसकी घोषणा एलोन मस्क ने कुछ महीने पहले ही कर दी थी। अब 1 अप्रैल से इसके लिए पैसा लगना शुरू हो चुका है। हालांकि पेड सब्सक्रिप्शन यानी ट्विटर ब्लू सर्विस लेने पर आपको कई खास सुविधाएं भी मिलने वाली हैं। ट्विटर के अलावा मेटा भी अब यूजर्स को पेड सब्सक्रिप्शन देने लगी है और यहां भी कई तरह के फायदे पेड यूजर्स को मिलेंगे जो सामान्य यूजर्स को नहीं मिलने वाले। यहां हम आपको बता रहे हैं ट्विटर और मेटा की पेड सर्विस में कौन सी बेहतर है और यहां आपको दोनों के लिए कितनी रकम हर महीने चुकानी होगी।
वेरिफाइड ट्विटर सर्विस
पहले जहां कुछ ही यूजर्स को वेरिफाइड ब्लू टिक मिलता था, वहीं अब इसे कोई भी चुन सकता है। हालांकि इसके लिए अब भी कुछ पैमानों पर आपको खरा उतरना होगा। मतलब अकाउंट 90 दिन पुराना होना चाहिए, बीते 30 दिन से इस अकाउंट का एक्टिव होना भी अनिवार्य है। यहां डिस्प्ले नेम और प्रोफाइल फोटो के अलावा एक कन्फर्म फोन नंबर होना भी जरूरी है। अब हम आपको बता रहे हैं इन दोनों प्लेटफॉर्म पर पेड सर्विस के फायदों के बारे में।
ट्विटर ब्लू पर मिलेंगे ये फायदे
जो यूजर्स ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेते हैं उन्हें ब्लू टिक, 1 घंटे तक लंबे वीडियो पोस्ट करने की सुविधा, एडिट करने का विकल्प, आपके इंट्रेक्शन के हिसाब से कस्टमाइज फीड, एसएमएस के जरिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जैसे फीचर्स का फायदा मिलने वाला है। मेटा की बात करें तो यहां ब्लू टिक, बेहतर रीच और बढ़िया सिक्योरिटी मिलती है।
दोनों के सब्सक्रिप्शन का शुल्क
जहां भारतीय यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू कर दी गई है, वहीं मेटा ने अभी देश में ये सुविधा उपलब्ध कराई नहीं है। बता दें कि ट्विटर पर ब्लू के वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन की तुलना में मेटा आपको कुछ महंगा पड़ने वाला है। ट्विटर ब्लू के लिए आपको हर महीने 900 रुपये मोबाइल के लिए और 650 रुपये हर महीने वेब सब्सक्रिप्शन के लिए देने होंगे। मेटा की बात करें तो इसके लिए मोबाइल का मासिक शुल्क करीब 1,230 रुपये और वेब के लिए करीब 980 रुपये अदा करने होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited