Twitter Down: दुनिया भर में ट्विटर डाउन, यूजर्स बोले नहीं हो रहा पेज लोड
Twitter down: संडे की शाम दुनिया भर में ट्विटर डाउन, यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि कि पेज लोड नहीं हो रहे हैं, डाउंडेटेक्टर ने 11 दिसंबर को शाम भारत में आउटेज की सूचना दी।
भारत सहित दुनिया भर में कई यूजर्स ने ट्विटर के डाउन होने की शिकायत की
भारत सहित दुनिया भर में कई यूजर्स ने ट्विटर के डाउन होने की शिकायत की। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म कई यूजर्स के लिए पेज लोड नहीं कर रहा है, स्क्रीन के संकेत के साथ 'कुछ गलत हो गया है। पुनः लोड करने का प्रयास करें', हर बार पेज को रिफ्रेश (page is being refreshed) किया जा रहा है ऐसा दिख रहा था।
आउटेज ने ट्विटर मोबाइल ऐप और डेस्कटॉप संस्करण दोनों को प्रभावित किया है हालाँकि, कारण अज्ञात है। हालाँकि, कई यूजर्स माइक्रोब्लॉगिन साइट का उपयोग करने में सक्षम थे क्योंकि यह एक बड़ी आउटेज नहीं थी।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट 4 नवंबर को कुछ घंटों के लिए ठप थी
टेस्ला के बॉस एलन मस्क (Elon Musk) के मंच संभालने के बाद से यह दूसरी बार है जब ट्विटर आउटेज की सूचना दी जा रही है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक महीने पहले, 4 नवंबर को कुछ घंटों के लिए ठप थी; उस समय, प्लेटफ़ॉर्म का केवल डेस्कटॉप वर्जन (desktop version) प्रभावित हुआ था।
ट्वीट लोड करने में समस्या आने के बाद ट्विटर ठप हो गया
माइक्रोब्लॉगिंग साइट द्वारा ट्वीट लोड करने में समस्या आने के बाद रविवार शाम ट्विटर ठप हो गया, डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, 11 दिसंबर को शाम 7:04 बजे ट्विटर पर 2,138 से ज्यादा आउटेज रिपोर्ट किए गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा Apple यूजर्स के लिए ज्यादा कीमत पर Twitter Blue को फिर से लॉन्च करने के लिए सेट किए जाने से एक दिन पहले आउटेज हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited