दुनिया भर में ठप हुआ Twitter, आ रहे ऐसे मैसेज; हजारों यूजर्स परेशान

Twitter Down: 10,000 से अधिक यूजर्स ने अमेरिका में ट्विटर के काम न करने की शिकायत की है। यही हाल लगभग सभी देशों में है। भारत में भी ट्विटर सही तरीके से काम करता हुआ नहीं दिख रहा है। कुछ यूजर्स ने यह भी शिकायत की कि उनके ट्विटर नोटिफिकेशन काम नहीं कर रहे हैं।

ठप हुआ ट्विटर

नई दिल्ली: गुरुवार (29 December 2022) को सुबह-सुबह ट्विटर ठप (Twitter Down) हो गया। कई यूजर्स ने शिकायत की कि ट्विटर सही से काम नहीं कर रहा है। आईडी लॉग इन करने पर ट्विटर नहीं खुल रहा है।

संबंधित खबरें

क्या हो रही है समस्या

संबंधित खबरें

भारत में भी यूजर्स को ट्विटर लॉग इन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। यूजर का कहना है कि पहले से लॉन इन अकाउंट पहले तो अपने आप बंद हो गया, फिर लॉग इन करने पर भी ओपेन नहीं हो रहा है। मैसेज के रूप में रिफ्रेश या फिर लॉग आउट का ऑप्शन हो रहा है, लेकिन इसे फॉलो करने पर भी अकाउंट नहीं खुल रहा है। फिर से ऐसा ही मैसेज आ रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed