डाउन हुआ Twitter तो यूजर्स ने ली Elon Musk की चुटकी, पढ़ें मजेदार कमेंट्स
Twitter एक ऐसी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट है जहां करोड़ों यूजर्स रोजाना जानकारी लेते और देते हैं. भारत में ट्विटर कुछ देर से Down चल रहा है और इससे नाखुश यूजर्स ने एलोन मस्क को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. पढ़ें मजेदार कमेंट्स.
साइट पर कोई तकनीक खराबी आई है जिसकी शिकायत अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर यूजर्स कर रहे हैं.
- भारत में ट्विटर फिर से हुआ डाउन
- एलोन मस्क को ट्रोल कर रहे यूजर्स
- मजेदार कमेंट्स कर रहे सभी यूजर्स
Twitter Down In India: दुनियाभर में ट्विटर का भरपूर इस्तेमाल हर शख्स, कंपनी और सभी बड़े संगठन करते हैं. यहां देश-दुनिया की सभी बातों पर चर्चा होती है, लेकिन कुछ देर से ट्विटर डाउन हो चुका है और यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कोई तकनीक खराबी आई है जिसकी शिकायत अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर यूजर्स कर रहे हैं. दुनिया की किसी भी वेबसाइट्स के डाउन होने पर डाउन डिटेक्टर नामक वेबसाइट से इसकी जानकारी मिलती है जहां भारत के 619 लोगों ने ट्विटर डाउन होने की शिकायत की है.
आ रहा वेलकम टू ट्विटर का मैसेज
यूजर्स एक अलग किस्म के स्नैग से परेशान हैं जिसमें उन्हें वेलकम टू ट्विटर मैसेज मिल रहा है. एक यूजर ने इसी की शिकायत करते हुए कहा, -ट्विटर को लगता है यहां मैं नया आया हूं और शायद ट्विटर पर ये मेरा नया जन्म है.- एक अन्य यूजर ने कंपनी के नए मुखिया एलोन मस्क को टैग करते हुए लिखा है कि 50 इंजीनियर्स को नौकरी से निकालने के बाद एलोन मस्क फिलहाल ट्विटर हेडक्वार्टर में इस समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.
कुछ दिन पहले भी डाउन हुआ था
बीते कुछ समय में ये दूसरी बार है जब ट्विटर डाउन हुआ है. एक मीडिया रिपोर्ट में जहां गूगल द्वारा 453 कर्मचारियों की छटनी की जानकारी सामने आई थी, वहीं इससे भी बड़ी खबर कुछ समय पहले सामने आई. ट्विटर इंडिया ने देश में अपने मुंबई और दिल्ली दफ्तर बंद कर दिए और फिलहाल ट्विटर इंडिया के स्टाफ में सिर्फ 3 लोग बाकी रह गए हैं. इनमें ट्विटर कंट्री लीड के अलावा दो अन्य लोग शामिल हैं जो नॉर्थ, ईस्ट, साउथ और वेस्ट रीजन कवर करते हैं.
इन 3 कर्मचारियों को भी वर्क फ्रॉम होम
ट्विटर इंडिया ने भारत में सिर्फ तीन कर्मचारियों को बाकी छोड़ा है और इन्हें भी फिलहाल वर्क फ्रॉम होम करने के आदेश दिए गए हैं. कुल मिलाकर ये कहना गलत नहीं है कि कंपनी ने भारत में अपने सभी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इनमें ट्विटर बेंगलुरु ऑफिस के अमूमन इंजीयिर कर्मचारी अब भी काम कर रहे हैं, हालांकि ये सीधा यूनाइटेड स्टेट्स को रिपोर्ट करते हैं औरट्विटर इंडिया टीम का हिस्सा नहीं हैं.
मस्क के आते ही शुरू हआ छटनी का दौर
टेस्ला और स्पेसएक्स वाले एलोन मस्क ने 2022 के अंत में 44 बिलियन डॉलर देकर ट्विटर को खरीद लिया है. मस्क के ट्विटर में आते ही छटनी की गाज कर्मचारियों पर गिरी है जहां दुनियाभर के साथ भारतीय कर्मचारियों को भी रातों-रात कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इसी समय कंपनी ने भारत के 200 कर्मचारियों को ट्विटर से बाहर निकाल दिया था और अब इन दफ्तरों पर भी कंपनी ने ताला लगा दिया है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
भारत के 95% गांवों में पहुंचा 4G नेटवर्क, 97% के पास मोबाइल
सरकार AI पर लगाएगी लगाम, सुरक्षा के आकलन के लिए बन रहा सिस्टम
6 सालों में भारत के डेटा सेंटर मार्केट में 60 बिलियन डॉलर का निवेश, 3 सालों में हो सकता है 100 के पार
भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च
ChatGPT Down: दुनियाभर में ठप पड़ा AI चैटबॉट, असाइनमेंट नहीं बना पा रहे यूजर का झलका दर्द
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited