डाउन हुआ Twitter तो यूजर्स ने ली Elon Musk की चुटकी, पढ़ें मजेदार कमेंट्स

Twitter एक ऐसी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट है जहां करोड़ों यूजर्स रोजाना जानकारी लेते और देते हैं. भारत में ट्विटर कुछ देर से Down चल रहा है और इससे नाखुश यूजर्स ने एलोन मस्क को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. पढ़ें मजेदार कमेंट्स.

साइट पर कोई तकनीक खराबी आई है जिसकी शिकायत अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर यूजर्स कर रहे हैं.

मुख्य बातें
  • भारत में ट्विटर फिर से हुआ डाउन
  • एलोन मस्क को ट्रोल कर रहे यूजर्स
  • मजेदार कमेंट्स कर रहे सभी यूजर्स

Twitter Down In India: दुनियाभर में ट्विटर का भरपूर इस्तेमाल हर शख्स, कंपनी और सभी बड़े संगठन करते हैं. यहां देश-दुनिया की सभी बातों पर चर्चा होती है, लेकिन कुछ देर से ट्विटर डाउन हो चुका है और यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कोई तकनीक खराबी आई है जिसकी शिकायत अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर यूजर्स कर रहे हैं. दुनिया की किसी भी वेबसाइट्स के डाउन होने पर डाउन डिटेक्टर नामक वेबसाइट से इसकी जानकारी मिलती है जहां भारत के 619 लोगों ने ट्विटर डाउन होने की शिकायत की है.

संबंधित खबरें

आ रहा वेलकम टू ट्विटर का मैसेज

संबंधित खबरें

यूजर्स एक अलग किस्म के स्नैग से परेशान हैं जिसमें उन्हें वेलकम टू ट्विटर मैसेज मिल रहा है. एक यूजर ने इसी की शिकायत करते हुए कहा, -ट्विटर को लगता है यहां मैं नया आया हूं और शायद ट्विटर पर ये मेरा नया जन्म है.- एक अन्य यूजर ने कंपनी के नए मुखिया एलोन मस्क को टैग करते हुए लिखा है कि 50 इंजीनियर्स को नौकरी से निकालने के बाद एलोन मस्क फिलहाल ट्विटर हेडक्वार्टर में इस समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed