ANI Twitter Locked: Twitter ने लॉक किया न्यूज एजेंसी ANI का अकाउंट, कहा-'नाबालिग' है क्रिएटर

ANI Twitter Locked News: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने न्यूज एजेंसी ANI का अकाउंट लॉक कर दिया, इसके पीछे की वजह क्रिएटर को नाबालिग बताया गया है।

ANI Twitter Account Lock

प्रोफाइल खोलने पर This account doesn’t exist का मैसेज दिख रहा है

ANI Twitter Account Update: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने न्यूज एजेंसी ANI का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को लॉक दिया है इंडिया की दिग्गज न्यूज एजेंसी के अकउंट पर ये कार्रवाई की गई है, ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश ने ट्वीट करके अकाउंट लॉक होने की जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि ट्विटर ने अकाउंट लॉक करने के पीछे क्रिएटर की न्यूनतम उम्र 13 साल होने के नियम का हवाला दिया है, स्मिता प्रकाश ने इस पोस्ट में ट्विटर के ओनर एलन मस्क को भी टैग किया है। प्रोफाइल खोलने पर This account doesn’t exist का मैसेज दिखाई दे रहा है।

ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश ने अपने ट्वीट में लिखा, '@ANI को फॉलो करने वालों के लिए बुरी खबर है, ट्विटर ने भारत की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी जिसके 7.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, को बंद कर दिया है और यह मेल भेजा है- कि हम 13 साल से कम उम्र के हैं! पहले हमारा गोल्ड टिक ले लिया गया, उसकी जगह ब्लू टिक लगा दिया गया और अब अकाउंट लॉक कर दिया गया।" बता दें कि ट्विटर का अकाउंट ओपन नहीं हो रहा है।

स्मिता प्रकाश ने एक अन्य ट्वीट में लिखा,"ध्यान दें ट्विटर, क्या आप कृपया ANI हैंडल को रिस्टोर कर सकते हैं। हम 13 साल से कम उम्र के नहीं हैं।'

खबर लिखे जाने तक ANI के अन्‍य ट्विटर हैंडल- ANI हिंदी, ANI डिजिटल, ANI एमपी-राजस्थान, ANI यूपी-उत्तराखंड आदि सही प्रकार से से चल रहे थे।

वहीं अगले ट्वीट में स्मिता ने कहा क‍ि 'हम 13 साल से कम उम्र के नहीं हैं!' ANI ट्विटर पर खुद को 'भारत की नंबर 1 मल्‍टीमीडिया न्‍यूज एजेंसी' बताती है। ANI की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, ANI की स्‍थापना को पांच दशक से भी ज्‍यादा गुजर चुके हैं ANI के दुनियाभर में 100 से ज्‍यादा ब्‍यूरो हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited