Twitter Logo: उड़ गई ट्विटर की चिड़िया, मस्क ने लगाई कुत्ते की फोटो

Twitter logo changed with Dog: ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदल दिया है। उन्होंने नीली चिड़िया की जगह एक कुत्ते की तस्वीर लगाई है। ट्विटर वेब यूज करने वाले यूजर्स को यह नया लोगो दिखाई दे रहा है। हालांकि, मोबाइल एप में अभी पुराना लोगो यानी नीली चिड़िया ही दिख रही है।

एलन मस्क ने बदला ट्विटर का लोगो

Twitter Logo: दुनिया के दिग्गज करोबारियों में शुमार एलन मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है, इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव देखने को मिले हैं। फिर चाहें वह ब्लू टिक के लिए पेड सब्सक्रिप्शन हो, कर्मचारियों की छंटनी हो या फिर नीतियों में बदलाव। एलन मस्क हर दिन इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर बदलाव कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

अब मस्क ने ट्विटर के लोगो को ही बदल दिया है। उन्होंने ट्विटर के लोगो में बदलाव कर एक कुत्ते की तस्वीर लगा दी है। ट्विटर लॉग इन करते ही लोगों को नीली चिड़िया की जगह कुत्ते की तस्वीर दिखाई दे रही है। मस्क ने ऐसा क्यों कि इस बारे में उन्होंने कोई ठोस जानकारी नहीं दी है।

संबंधित खबरें

एलन मस्क ने किया ट्वीट

संबंधित खबरें
End Of Feed