Twitter पर सिर्फ ब्लू नहीं बल्कि होंगे इस रंग के भी टिक, Elon Musk का ऐलान; जानें- किसके लिए होगा कौन सा कलर?

टेस्ला के सीईओ के पिछले महीने 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद सोशल मीडिया मंच में यह नया बदलाव है। यह पेशकश मस्क के सस्पेंडेड (निलंबित) खातों को फिर शुरू करने के ऐलान के एक दिन बाद की गई।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर अब सिर्फ नीले रंग का टिक (वेरिफाइड बैज) नहीं होगा। इस माइक्रो ब्लॉगिंग मंच पर आपको तीन अलग-अलग रंग के बैज मिलेंगे। यह ऐलान खुद टि्वटर के नए मालिक एलन मस्क ने किया है।

संबंधित खबरें

शुक्रवार (25 नवंबर, 2022) को मस्क ने कहा कि ट्विटर अपनी प्रीमियम सेवा को अगले हफ्ते फिर चालू करने का प्लान बना रहा है। इस सर्विस के तहत सोशल मीडिया मंच पर यूजर्स को अलग-अलग रंगों के ‘टिक्स’ ऑफर किए जाएंगे।

संबंधित खबरें

मस्क ने शुक्रवार को कहा कि नई पेशकश के तहत कंपनियों को ‘गोल्ड-टिक’, सरकारी खातों को ‘ग्रे’ और सेवा के लिए भुगतान करने वाले व्यक्ति, चाहे वे कोई हस्ती हों या नहीं, उन्हें ‘ब्लू-टिक’ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह पेशकश शुरू होने से पहले सभी सत्यापित खातों को प्रमाणित किया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed