अब Twitter के वेरिफाइड अकाउंट में मिलेंगे तीन रंग के टिक, छिन जाएगा Blue वाला

Twitter अब Blue Tick के लिए Subscription Service लॉन्च करने वाला है, इसके अलावा वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए दो नए रंग - Gold और Grey भी पेश किए गए हैं. हालांकि अब इस सर्विस के लिए यूजर्स को रकम अदा करनी होगी.

Twitter Blue Tick

अब वेरिफाइड अकाउंट में ब्लू टिक के साथ ये दो नए रंग भी मिलेंगे.

मुख्य बातें
  • छिनेगा आपके ट्विटर का ब्लू टिक
  • हर महीने चुकानी होगी मोटी रकम
  • अब गोल्ड और ग्रे टिक भी मिलेगा

Twitter Blue Tick, Gold Tick And Grey Tick: ट्विटर बीते कुछ महीनों से लगातार चर्चा में है और इन सभी मुद्दो में सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहा इसका ब्लू टिक. अब कंपनी इस ब्लू टिक को आम यूजर्स की जद से बाहर कर इसकी जगह सब्सक्रिप्शन ब्लू टिक लाने वाली है. ये सब्सक्रिप्शन लागू होने के बाद जिन्हें भी ट्विरटर पर ब्लू टिक चाहिए, उन्हें कुछ रकम अदा करनी होगी. इसके अलावा बड़ी खबर ये भी है कि अब ट्विटर सिर्फ ब्लू टिक के साथ नहीं, गोल्ड और ग्रे टिक में भी उपलब्ध होगा. अब वेरिफाइड अकाउंट में ब्लू टिक के साथ ये दो नए रंग भी मिलेंगे.

छिन जाएगा आपका ब्लू टिक

टेस्ला और स्पेसएक्स के बाद अब ट्विटर की कमान संभाल चुके एलोन मस्क ने जानकारी दी है कि स्टैंडर्ड ब्लू टिक सेवा अब समाप्त हो चुकी है. उन्होंने बताया कि ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च की जा चुकी है, ऐसे में अगर आप अपना ब्लू टिक अकाउंट के साथ जोड़े रखना चाहते हैं तो जेब ढीली करने के लिए तैयार रहें. बता दें कि कंपनी अलग-अलग श्रेणियों के आधार पर यूजर्स को ब्लू टिक के अलावा गोल्ड टिक और ग्रे टिक उपलब्ध करा रही है.

अब कर सकेंगे लंबे-लंबे ट्विट

मुफ्त का ब्लू टिक हटने के बाद अब यूजर्स को कई फायदे भी मिलने वाले हैं, यहां ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के अंतर्गत पहले तो ज्यादा विज्ञापन आपके सामने नहीं आएंगे, इसके अलावा पहले की तरह छोटी बात ट्विटर पर करने की जरूरत नहीं है, अब आप लंबे-लंबे ट्विट कर सकते हैं. सटीक बात कहें तो अब 280 कैरेक्टर्स की जगह यूजर्स 4,000 कैरेक्टर्स को एक ही ट्विट में लिख सकेंगे. ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन में एंड्रॉइड यूजर्स को 8 डॉलर यानी करीब 650 रुपये मासिक और एप्पल यूजर्स को 11 डॉलर्स यानी करीब 900 रुपये ही महीने अदा करने होंगे.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited