अब Twitter के वेरिफाइड अकाउंट में मिलेंगे तीन रंग के टिक, छिन जाएगा Blue वाला

Twitter अब Blue Tick के लिए Subscription Service लॉन्च करने वाला है, इसके अलावा वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए दो नए रंग - Gold और Grey भी पेश किए गए हैं. हालांकि अब इस सर्विस के लिए यूजर्स को रकम अदा करनी होगी.

वेरिफाइ अकाउं मे ब्ल टि सा रं मिलेंग.

मुख्य बातें
  • छिनेगा आपके ट्विटर का ब्लू टिक
  • हर महीने चुकानी होगी मोटी रकम
  • अब गोल्ड और ग्रे टिक भी मिलेगा

Twitter Blue Tick, Gold Tick And Grey Tick: ट्विटर बीते कुछ महीनों से लगातार चर्चा में है और इन सभी मुद्दो में सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहा इसका ब्लू टिक. अब कंपनी इस ब्लू टिक को आम यूजर्स की जद से बाहर कर इसकी जगह सब्सक्रिप्शन ब्लू टिक लाने वाली है. ये सब्सक्रिप्शन लागू होने के बाद जिन्हें भी ट्विरटर पर ब्लू टिक चाहिए, उन्हें कुछ रकम अदा करनी होगी. इसके अलावा बड़ी खबर ये भी है कि अब ट्विटर सिर्फ ब्लू टिक के साथ नहीं, गोल्ड और ग्रे टिक में भी उपलब्ध होगा. अब वेरिफाइड अकाउंट में ब्लू टिक के साथ ये दो नए रंग भी मिलेंगे.

संबंधित खबरें

छिन जाएगा आपका ब्लू टिक

संबंधित खबरें

टेस्ला और स्पेसएक्स के बाद अब ट्विटर की कमान संभाल चुके एलोन मस्क ने जानकारी दी है कि स्टैंडर्ड ब्लू टिक सेवा अब समाप्त हो चुकी है. उन्होंने बताया कि ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च की जा चुकी है, ऐसे में अगर आप अपना ब्लू टिक अकाउंट के साथ जोड़े रखना चाहते हैं तो जेब ढीली करने के लिए तैयार रहें. बता दें कि कंपनी अलग-अलग श्रेणियों के आधार पर यूजर्स को ब्लू टिक के अलावा गोल्ड टिक और ग्रे टिक उपलब्ध करा रही है.

संबंधित खबरें
End Of Feed