ट्विटर पर 1 अप्रैल से देना होगा पैसा, वरना हट जाएगा ब्लू टिक

Twitter Blue Tick: ट्विटर 1 अप्रैल से सभी यूजर्स के लिए 'लिगेसी' ब्लू टिक को बंद करने वाला है। यह केवल पेमेंट करने वाले यूजर्स के लिए होगा। ट्विटर का पेड ब्लू सब्सक्रिप्शन अब दुनिया भर के यूजर्स के लिए है। इसके तहत ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स 4,000 कैरेक्टर के ट्वीट पोस्ट कर पाएंगे। वहीं कम विज्ञापन के साथ फुल एचडी रिजॉल्यूशन में 60 मिनट तक के वीडियो अपलोड कर पाएंगे।

ट्विटर ब्लू टिक

Twitter Blue Tick: ट्विटर 1 अप्रैल से सभी यूजर्स के लिए 'लिगेसी' ब्लू टिक को बंद करने वाला है। यह केवल पेमेंट करने वाले यूजर्स के लिए होगा। सोशल मीडिया वेबसाइट पर अपना अकाउंट वैरिफाई कराना कई यूजर्स के लिए एक सपना था। अब जिसके पास पैसे हैं या पैसे देने को तैयार हैं, उन्हें ट्विटर पर वैरिफाई किया जा सकता है।

650 रुपये मंथली करना होगा पेमेंट

नवंबर 2022 में ही सीईओ एलन मस्क ने अगाह किया था कि कंपनी 'आने वाले महीनों में' ब्लूट टिक को हटा देगी। ट्विटर का पेड ब्लू सब्सक्रिप्शन अब दुनिया भर के यूजर्स के लिए है। इसके तहत ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स 4,000 कैरेक्टर के ट्वीट पोस्ट कर पाएंगे। वहीं कम विज्ञापन के साथ फुल एचडी रिजॉल्यूशन में 60 मिनट तक के वीडियो अपलोड कर पाएंगे। साथ ही, सब्सक्राइबर्स के ट्वीट ट्विटर पर नॉर्मल यूजर्ज के मुकाबले सबसे पहले दिखाई देंगे। ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन इस साल फरवरी में भारत में शुरू हुआ, इसकी कीमत 650 रुपये मंथली वेबसाइट के लिए और सभी एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए 900 रुपये है। इसके अलावा सालाना 6,800 रुपये की कीमत का प्लान भी कंपनी ऑफर कर रही है।

End Of Feed