Twitter का फैसलाः 15 अप्रैल से बदल जाएगी यह चीज, Elon Musk ने कहा- यही इकलौता...

Twitter Latest News in Hindi: मस्क ने यह जानकारी मंगलवार (28 मार्च, 2023) को माइक्रो ब्लॉगिंग मंच के जरिए दी। हालांकि, मस्क के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स और अन्य लोगों ने इस मसले पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। @videotech_ नाम के यूजर ने लिखा- मुझे इस फैसले के पीछे कोई कारण समझ नहीं आता।

Elon Musk Twitter

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क टि्वटर के मालिक हैं। (फाइलः iStock/IANS)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Twitter Latest News in Hindi: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म टि्वटर पर फिर से आप लोगों को बदलाव देखने को मिलेगा। यह फेरबदल आगामी 15 अप्रैल से अमल में आ जाएगा, जिसकी घोषणा खुद मालिक एलन मस्क ने की है। उन्होंने बताया है कि यह इकलौता तरीका है, जिसके जरिए एडवांस्ड (आधुनिक) आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) बॉट स्वार्म्स को संभाला जा सकता है।

मस्क ने यह जानकारी मंगलवार (28 मार्च, 2023) को माइक्रो ब्लॉगिंग मंच के जरिए दी। उन्होंने ट्वीट किया, "15 अप्रैल से सिर्फ वेरिफाइड अकाउंट्स ही आपके रिकमेंडेशंस में आने के लिए योग्य रहेंगे।

उन्होंने इसी ट्वीट में आगे लिखा- एडवांस्ड (आधुनिक) आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) बॉट स्वार्म्स को संभालने का यह इकलौता रियलिस्टिक तरीका है। यह अन्यथा एक निराशाजनक हारने वाली लड़ाई है। फिलहाल वोटिंग कराई जा रही है, जिसमें इस मसले को लेकर वेरीफिकेशन की जरूरत रहेगी।

हालांकि, मस्क के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स और अन्य लोगों ने इस मसले पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। @videotech_ नाम के यूजर ने लिखा- मुझे इस फैसले के पीछे कोई कारण समझ नहीं आता। आपको निवेश कर अच्छा टैलेंट हायर करना चाहिए और एआई टेक्नोलॉजी के जरिए प्लैटफॉर्म्स पर बॉट्स को डिटेक्ट कराना चाहिए। आप जो कर रहे हैं वह तरीका नहीं है...वह प्लैटफॉर्म को बर्बाद कर सकता है।

मस्क ने इसी यूजर को जवाब दिया, "मेरा अनुमान है कि यही इकलौता मंच है, जिस पर आप यकीन कर सकते हैं।" @TierZoo

के हैंडल से कहा गया, "आप इस वेबसाइट को ही डिलीट कर दीजिए...आपको साफ तौर पर शून्य समझ थी कि पहली बार में यह क्यों मूल्यवान था।" @KnoxEndemic ने आगे कहा- मस्क, आप सभी "लेगसी" (विरासत) वेरिफाइड अकाउंट्स को बैन करें।

वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब टि्वटर में यूजर एक्सपीरियंस से जुड़ा कोई परिवर्तन किया जा रहा हो। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म की कमान संभालने के बाद अब तक (खबर लिखे जाने तक) मस्क कई फैसले ले चुके हैं, जिनमें अहम फेरबदल शामिल रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited