अब और सुरक्षित होगा Uber ड्राइवर्स का सफर, कंपनी ने पेश किया नया सेफ्टी फीचर

Uber rolls out safety feature for drivers: ड्राइवरों के लिए प्रमुख अपग्रेड में एसओएस इंटीग्रेशन, हेलमेट सेल्फी, महिला ड्राइवरों के लिए महिला सवार प्रिफरेंस और ऑडियो रिकॉर्डिंग, साथ ही अपफ्रंट टिपिंग, इंस्टेंट पेमेंट और मेंटरशिप प्रोग्राम शामिल हैं। भारत में उबर के साथ मासिक आधार पर 10 लाख से अधिक चालक काम करते हैं।

Uber rolls out safety feature for drivers (image- ians)

Uber rolls out safety feature for drivers: ऐप आधारित टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी उबर (Uber) ने एसओएस एकीकरण, हेलमेट सेल्फी और महिला चालकों के लिए महिला सवारी को प्राथमिकता देने जैसी नई सर्विस (फीचर) की बृहस्पतिवार को घोषणा की। इन फीचर्स को कंपनी द्वारा अपने प्लेटफार्म पर 10 लाख से अधिक चालकों या ड्राइवर भागीदारों के अनुभव को ‘‘ सुरक्षित, आसान और निष्पक्ष’’ बनाने के लिए पेश किया गया है।

Uber राइडर्स को मिलेंगे ये फीचर्स

ड्राइवरों के लिए प्रमुख अपग्रेड में एसओएस इंटीग्रेशन, हेलमेट सेल्फी, महिला ड्राइवरों के लिए महिला सवार प्रिफरेंस और ऑडियो रिकॉर्डिंग, साथ ही अपफ्रंट टिपिंग, इंस्टेंट पेमेंट और मेंटरशिप प्रोग्राम शामिल हैं।

End Of Feed