होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

U&i ने लॉन्च किया सस्ता TWS और नेकबैंड्स, 40 घंटे बैटरी और ENC का भी सपोर्ट, जानें कीमत

U&i Entry Series TWS and Neckbands: Entry 9 TWS को सुविधा और पोर्टेबिलिटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह 30 घंटे तक का म्यूजिक टाइम और 30 घंटे तक का टॉक टाइम प्रदान करता है। इसमें 5.4 ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी, Type-C चार्जिंग पोर्ट और 150mAh बैटरी मिलती है। इसमें Noise Cancellation भी है।

U&i Entry Series TWS and NeckbandsU&i Entry Series TWS and NeckbandsU&i Entry Series TWS and Neckbands

U&i Entry Series TWS and Neckbands

U&i TWS and Neckbands: भारत के लाइफस्टाइल टेक एक्सेसरीज ब्रांड U&i ने एंट्री सीरीज के तहत छह नए, फीचर-पैक प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। इस लाइनअप में Entry 9 TWS, Entry 15 TWS, Entry 18 TWS, Entry 1 Neckband, Entry 3 Neckband, और Entry 10 Neckband शामिल हैं। ये सभी प्रोडक्ट्स बेहतरीन बैटरी लाइफ, एडवांस्ड कनेक्टिविटी और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आते हैं।

कीमत और उपलब्धता

  • Entry 9 TWS: 565 रुपये
  • Entry 15 TWS: 620 रुपये
  • Entry 18 TWS: 610 रुपये
  • Entry 1 Neckband: 250 रुपये
  • Entry 3 Neckband: 260 रुपये
  • Entry 10 Neckband: 270 रुपये
  • एंट्री सीरीज TWS और नेकबैंड्स अब पूरे देश में मोबाइल एक्सेसरीज स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

Entry 9 TWS: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Entry 9 TWS को सुविधा और पोर्टेबिलिटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह 30 घंटे तक का म्यूजिक टाइम और 30 घंटे तक का टॉक टाइम प्रदान करता है। इसमें 5.4 ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी, Type-C चार्जिंग पोर्ट और 150mAh बैटरी मिलती है। इसमें Noise Cancellation भी है।

End Of Feed