दमदार साउंड और प्रीमियम डिजाइन में आता है यह बजट फ्रेंडली ब्लूटूथ स्पीकर, क्या आपके लिए है बेस्ट

U&i UiBS-801 30W Portable Speaker: ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी, 20 घंटे की बैटरी लाइफ और 30W आउटपुट इसे घर, ऑफिस और बाहरी उपयोग के लिए एक वर्सेटाइल ऑप्शन बनाते हैं। यह 10 मीटर की रेंज प्लेसमेंट में आसानी से काम करता है।

U&i UiBS-801 30W

U&i UiBS-801 30W

U&i Innovative Series Portable Speaker UiBS-801: मोबाइल एक्सेसरीज बनाने वाले ब्रांड U&i ने हाल ही अपना पोर्टेबल और स्टाइलिश स्पीकर पेश किया है, जिसे घर पर या यात्रा के दौरान आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह स्पीकर दमदार साउंड, शानदार डिजाइन और बढ़िया बैस के साथ आता है। चलिए जानते हैं इस वायरलैस ब्लूटूथ स्पीकर के फीचर्स, लुक, साउंड और बिल्ड क्वालिटी के बारे में विस्तार से और यह भी जानेंगे कि क्या आपको U&i UiBS-801 30W स्पीकर खरीदना चाहिए या नहीं।

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

UiBS-801 का फर्स्ट इंप्रेशन काफी शानदार है। इसका डिजाइन क्लासी है और बिल्ड काफी बढ़िया लगता है। इसमें प्रीमियम हैंगिंग लेदर बेल्ट के साथ आकर्षक लेदर फिनिश डिजाइन है और इसके कलर भी काफी सही लगते हैं।

स्पीकर की बटन और पोर्ट्स की क्वालिटी भी काफी सही लगती हैं। कुल मिलाकर 3,100 रुपये में आने वाला यह वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर प्रीमियम लगता है। इसमें पॉल्युम, बास और ट्रेवल्स के लिए अलग से बटन मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी मर्जी से एडजस्ट कर सकते हैं।

ऑडियो परफॉर्मेंस

इस स्पीकर की सबसे खास बात इसका 30W ऑडियो आउटपुट है, जो एक पावरफुल और इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस देता है। चाहे आप किसी पार्टी की मेजबानी कर रहे हों, आउटडोर पिकनिक का आनंद ले रहे हों या घर पर आराम कर रहे हों, स्पीकर शानदार हाई, पंची बास और संतुलित मिड्स प्रदान करता है और यह काफी लाउड भी है।

इसमें स्टीरियो चैनल सपोर्ट है जो ऑडियो क्वालिटी को और बढ़ाता है। यह बास-हैवी EDM से लेकर मेलोडियस एकॉस्टिक तक कई जोनर के लिए उपयुक्त हो जाता है। अपने कॉम्पैक्ट साइज के बावजूद, स्पीकर रिच और पावरफुल साउंड से समझौता नहीं करता है।

बैटरी लाइफ

UiBS-801 में कंपनी ने 20 घंटे की बैटरी लाइफ दी है। यह विशेषता अकेले इसे लंबी सैर या ऐसे इवेंट के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाती है जहां चार्जिंग की सुविधा नहीं मिलती है। इसे टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट से फटाफट चार्ज भी किया जा सकता है। यानी आपको अलग से चार्जर रखने की जरूरत नहीं है। आप अपने फोन के चार्जर से ही इसे आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी

UiBS-801 मॉडल में ब्लूटूथ 5.3 की कनेक्टिविटी मिलती है। यह 10 मीटर की रेंज प्लेसमेंट में आसानी से काम करता है। और चाहे आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या टैबलेट से म्यूजिक स्ट्रीम कर रहे हों। ब्लूटूथ का यह वर्जन लो-लेटेंसी फास्ट पेयरिंग और एक मजबूत कनेक्शन देता है। ताकि म्यूजिक प्लेबैक कंटिन्यू रहे। स्पीकर को Android, iOS और अन्य ब्लूटूथ-इनेबल गैजेट से कनेक्ट किया जा सकता है।

यूजर फ्रेंडली फीचर्स और पोर्टेबिलिटी

इसके साथ कई सारी बटन्स और पोर्ट्स मिलते हैं, जो इसे कई तरह से इस्तेमाल करने की सुविधा देते हैं। यूजर्स बटन की मदद से ट्रैक बदल सकते हैं या वॉल्यूम को कम-ज्यादा कर सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से इनडोर उपयोग के लिए फायदेमंद है।

वहीं आप कनेक्टेड डिवाइस से भी इसे आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे। इसमें USB, AUX और TF कार्ड का भी सपोर्ट है। यानी आप पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड और ऑक्स केबल की मदद से भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं और म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। इन सभी फीचर्स के अलावा यह एक पोर्टेबल डिवाइस है, जो हैंगिंग लेदर बेल्ट के साथ कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है।

क्या खरीदना चाहिए?

U&i UiBS-801 एक बेहतरीन स्पीकर है जो साउंड की क्वालिटी से लेकर बैटरी लाइफ और पोर्टेबिलिटी तक कई मामले में अच्छा है। ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी, 20 घंटे की बैटरी लाइफ और 30W आउटपुट इसे घर, ऑफिस और बाहरी उपयोग के लिए एक वर्सेटाइल ऑप्शन बनाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited