Unacademy के को-फाउंडर और CTO हेमेश सिंह ने छोड़ी कंपनी, सोशल मीडिया पर बताया कारण

Unacademy Co-founder Hemesh Singh Quits: हेमेश सिंह, मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT), इलाहाबाद के पूर्व छात्र हैं। मुंजाल, सिंह और सैनी ने यूट्यूब चैनल के रूप में अनएकेडमी की शुरुआत की थी। 2015 में यह एक एडटेक प्लेटफार्म बन गया।

बाएं से दाएं: रोमन सैनी, गौरव मुंजाल और हेमेश सिंह (image Credit-X)

Unacademy Co-founder Hemesh Singh Quits: सॉफ्टबैंक सपोर्ट वाली एडटेक फर्म अनएकेडमी (Unacademy) के को-फाउंडर और हेमेश सिंह ने शनिवार को कहा कि उन्होंने एडटेक कंपनी से चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है। हेमेश सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ( पहले ट्विटर) पर अपनी पोस्ट में यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने CTO के पद से इस्तीफा दे दिया है और वह सलाहकार की भूमिका में आएंगे।

X पर दी जानकारी

Unacademy के के को-फाउंडर हेमेश सिंह ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा कि उन्होंने एडटेक प्रमुख के साथ लगभग नौ साल तक काम करने के बाद सीटीओ के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, "गौरव मुंजाल और रोमन सैनी के साथ अनएकेडमी को बनाने में लगभग एक दशक बिताने के बाद, मैंने कार्यकारी भूमिका से सलाहकार की भूमिका में जाने का फैसला किया है... हमने टेस्ट प्रेपरेशन इंडस्ट्री में अच्छा बदलाव किया। यह एक अद्भुत यात्रा रही है।"

YouTube से शुरू हुआ था सफर

मुंजाल, सिंह और सैनी ने यूट्यूब चैनल के रूप में अनएकेडमी की शुरुआत की थी। 2015 में यह एक एडटेक प्लेटफार्म बन गया। हेमेश की पोस्ट को शेयर करते हुए मुंजाल ने साथ में अपनी यात्रा को याद किया। उन्होंने लिखा, "हेमेश और मैंने 11 साल पहले साथ काम करना शुरू किया था जब हम फ्लैटचैट बना रहे थे। यह एक पागलपन भरा सफर रहा है और मैं आप जैसे को-फाउंडर को पाकर आभारी हूं। अनएकेडमी आपको याद करेगी।"
End Of Feed