Upcoming Phone: इस हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट

Upcoming Phone In India: साल के पहले महीने में वनप्लस 12, रियलमी 12 सीरीज, सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज, ओप्पो रेनो 12 और मोटो एम34 5जी जैसे स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। कई फोन इसी हफ्ते भारत में दस्तक देंगे।

Upcoming Phone In India

Upcoming Phone In India

Upcoming Phone In India: साल 2024 शुरू हो गया है। पिछले साल की तरह इस साल भी कई सारे स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने को तैयार है। साल के पहले महीने में वनप्लस 12, रियलमी 12 सीरीज, सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज, ओप्पो रेनो 12 और मोटो एम34 5जी जैसे स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। कई फोन इसी हफ्ते भारत में दस्तक देंगे। यदि आप भी नया फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम इसी हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।

Moto G34 5G

मोटोरोला के किफायती 5जी फोन को कल यानी 9 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। मोटो जी34 5जी में स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले, IP52 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग, 50MP कैमरा सेटअप और 5,000mAh बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। फोन की कीमत 11 हजार से कम हो सकती है।

Poco X6 Pro 5G

POCO इंडिया POCO X6 Pro 5G को 11 जनवरी को भारत में लॉन्च करने वाला है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा या स्नैपड्रैगन 7एस जेनरेशन 2 प्रोसेसर से लैस होगा। पोको के नए फोन में 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 16MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। लीक्स के अनुसार, फोन को 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5100mAh बैटरी से लैस किया जा सकता है। इसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल सकता है।

Oppo Reno 11 Series

ओप्पो भारत में अपने नए रेनो सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह 12 जनवरी को देश में ओप्पो रेनो 11 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। सीरीज के तहत Oppo Reno 11 और Reno 11 Pro को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि यह ओप्पो की कैमरा फोन सीरीज है। दोनों डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा है, जिसमें OIS वाला 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 32MP टेलीफोटो सेंसर शामिल है। दोनों स्मार्टफोन 32MP के फ्रंट-फेसिंग कैमरे से लैस होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited