Upcoming Phone in India: मार्च में भारत में लॉन्च होंगे कई दमदार फोन, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
Upcoming Phone in India March 2024: फरवरी में रियलमी 12 सीरीज और वनप्लस 12, वनप्लस 12आर को पेश किया गया है। मार्च में भी कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले है। जिसमें शाओमी 14, नथिंग फोन 2ए और सैमसंग गैलेक्सी ए55 जैसे फोन शामिल हैं।
Image: Roland Quandt via Weibo
Xiaomi 14
शाओमी भारत में अपने फ्लैगशिप फोन को 7 मार्च को लॉन्च कर सकता है। स्मार्टफोन में 6.36 इंच OLED 120Hz डिस्प्ले होने की संभावना है और यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें दमदार कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। इसे पहले ही घरेलू मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है।
Nothing Phone 2a
नथिंग फोन 2ए को 5 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। नथिंग फोन 2A को नथिंग फोन 2 के किफायती ऑप्शन के तौर पर पेश किया जाएगा। इस फोन में 6.7 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले और मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में डुअल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल सकता है। बता दें कि फोन की लॉन्चिंग के लिए कंपनी ने अभिनेता रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है।
सैमसंग गैलेक्सी A55 5G
सैमसंग भी अपने नए गैलेक्सी ए55 फोन को भारत में लॉन्च करने वाला है। हालांकि, कंपनी ने फोन की लॉन्च तारीख की घोषणा नहीं की है। इसे मार्च के आखिर या अप्रैल की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले और सैमसंग के इन-हाउस Exynos 1480 प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है।
Vivo V30 Pro
वीवो वी30 प्रो के 28 फरवरी, 2024 को लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके तुरंत बाद वीवो वी30 प्रो भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है। फोन को 12GB रैम के साथ मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। फोन का कैमरा भी काफी दमदार होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited