इस महीने भारत में लॉन्च होंगे कई दमदार स्मार्टफोन, Oneplus-iQOO लिस्ट में शामिल

Upcoming Phone October 2024: इस महीने भारत में Infinix Zero Flip, iQOO 13 सीरीज और Lava Agni 3 जैसे फोन लॉन्च होने वाले हैं। इसके अलावा कई और कंपनियां अपने लेटेस्ट डिवाइस को भारतीय मार्केट में पेश कर सकती हैं।

Upcoming Phone October 2024

Upcoming Phone October 2024

Upcoming Phone October 2024: सितंबर में आईफोन 16 सीरीज के साथ हमने सैमसंग गैलेक्सी S24 FE लॉन्च देखा। इसके अलावा मोटो और अन्य कंपनियों ने भी कई सारे स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। लेकिन अब अक्टूबर भी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस महीने वनप्लस और आईकू अपने फ्लैगशिप नंबर सीरीज फोन लॉन्च करने वाली हैं। चलिए जानते हैं अक्टूबर में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में...

Lava Agni 3

लावा अग्नि 3 भारत में 4 अक्टूबर को लॉन्च होगा और हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन लीक में फोन के कई फीचर्स सामने आए हैं। इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट, 6.78 इंच डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसमें 64MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

Infinix Zero Flip

इनफिनिक्स ने हाल ही में इस स्मार्टफोन को कुछ मार्केट में लॉन्च किया था लेकिन अफवाहों की मानें तो कंपनी अब अक्टूबर के महीने में भारत में अपना पहला फ्लिप फोन ला सकती है। जीरो फ्लिप 6.9 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। कवर डिस्प्ले के लिए, 3.64 इंच का AMOLED पैनल है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1056 x 1066 पिक्सल है।

iQOO 13 सीरीज

अक्टूबर में ही आईकू अपनी 13 सीरीज भी लॉन्च करेगा। iQOO 13 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में IP68 रेटिंग, 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज होने की उम्मीद है। फोन में 6.7 इंच 2K AMOLED डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। लीक्स में फोन में 6,150mAh की बड़ी बैटरी होने की बात कही गई है।

Oneplus 13

इसी महीने वनप्लस भी अपना सबसे दमदार फोन लॉन्च कर सकता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर होगा। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग के लिए 6,000 एमएएच की बैटरी पैक होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited