भारत आ रहे यह पांच दमदार स्मार्टफोन, मार्केट में मचाएंगे तबाही! Oneplus-Realme भी लिस्ट में शामिल
Upcoming Phone In India: भारत में अगले कुछ दिनों में वनप्लस, रियलमी, आईकू और आसुस जैसी कई कंपनियां अपने फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करने वाली हैं। इन स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Elite Soc से लैस किया जा सकता है।
Upcoming Phone In India
Upcoming Phone In India: भारत में साल भर में कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं। अब तक सैमसंग और एप्पल ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। लेकिन अभी साल खत्म नहीं हुआ है। वनप्लस, रियलमी, आईकू और आसुस जैसी कई कंपनियां अब अपने फ्लैगशिप फोन को भारत में लॉन्च करने वाली हैं। इनमें से कई फोन को सबसे दमदार फ्लैगशिप प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 8 एलीट से लैस किया जाएगा। चलिए जानते हैं इस साल अब और कौन से फोन भारत में लॉन्च होने वाले हैं।
iQOO 13iQOO 13 को भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन 6.82 इंच 2K+ LTPO AMOLED डिस्प्ले 4,500 निट्स ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। वहीं फोन में दमदार 50MP कैमरा सेटअप होगा। इसके अलावा, यह 120 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 6,150mAh की बैटरी से लैस होगा। इस फोन को स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस किया जाएगा।
Xiaomi 15
Xiaomi 15 को भारत में नवंबर में लॉन्च किए जाने की अफवाह है और यह चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। इसमें 6.36 इंच LTPO OLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप, 5,400mAh की बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग और IP68 रेटिंग है। इस फोन को भी स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस किया जाएगा।
Realme GT 7 Pro
Realme का GT 7 Pro भारत का पहला Snapdragon 8 Elite फोन होने की उम्मीद है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.78 इंच LTPO OLED डिस्प्ले, 6,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 हो सकता है। यह 24GB तक रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आ सकता है और Android 15 आधारित Realme UI 6.0 पर चल सकता है। साथ ही, इसमें 6,500mAh की बड़ी बैटरी और 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग हो सकती है।
Asus ROG Phone 9 Series
ROG Phone 9 सीरीज को 19 नवंबर को ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, यह फोन भारत कब आएगा यह अभी स्पष्ट नहीं है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.78 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप, 5,800mAh की बैटरी और 65 वॉट फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।
OnePlus 13
वनप्लस 13 को अपने पिछले मॉडल की तरह अगले साल जनवरी में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82 इंच 2K+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50MP कैमरों वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा, इसमें 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
भारत में लॉन्च हुआ Vivo का दमदार स्मार्टफोन, 32MP सेल्फी कैमरे के साथ मिलेगी 80W चार्जिंग, जानें कीमत और फीचर्स
2026 तक 166% हो सकती है भारत की डेटा सेंटर इंडस्ट्री, रिपोर्ट में दावा
क्या Chrome बेचने पर मजबूर हो जाएगा गूगल? अमेरिका में हो रहा अलग खेला, जानें मामला
गूगल मैप बताएगा आपके एरिया की एयर क्वालिटी, जानें तरीका
लॉन्च से पहले सामने आए iQoo 13 के फीचर्स, मिलेगा Snapdragon 8 Elite चिपसेट, जानें सभी फीचर्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited