भारत आ रहे यह पांच दमदार स्मार्टफोन, मार्केट में मचाएंगे तबाही! Oneplus-Realme भी लिस्ट में शामिल

Upcoming Phone In India: भारत में अगले कुछ दिनों में वनप्लस, रियलमी, आईकू और आसुस जैसी कई कंपनियां अपने फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करने वाली हैं। इन स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Elite Soc से लैस किया जा सकता है।

Upcoming Phone In India

Upcoming Phone In India: भारत में साल भर में कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं। अब तक सैमसंग और एप्पल ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। लेकिन अभी साल खत्म नहीं हुआ है। वनप्लस, रियलमी, आईकू और आसुस जैसी कई कंपनियां अब अपने फ्लैगशिप फोन को भारत में लॉन्च करने वाली हैं। इनमें से कई फोन को सबसे दमदार फ्लैगशिप प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 8 एलीट से लैस किया जाएगा। चलिए जानते हैं इस साल अब और कौन से फोन भारत में लॉन्च होने वाले हैं।

iQOO 13iQOO 13 को भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन 6.82 इंच 2K+ LTPO AMOLED डिस्प्ले 4,500 निट्स ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। वहीं फोन में दमदार 50MP कैमरा सेटअप होगा। इसके अलावा, यह 120 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 6,150mAh की बैटरी से लैस होगा। इस फोन को स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस किया जाएगा।

Xiaomi 15

Xiaomi 15 को भारत में नवंबर में लॉन्च किए जाने की अफवाह है और यह चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। इसमें 6.36 इंच LTPO OLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप, 5,400mAh की बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग और IP68 रेटिंग है। इस फोन को भी स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस किया जाएगा।

End Of Feed