होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

iQOO Z10 से लेकर Vivo T4 तक, इस महीने भारत में लॉन्च होंगे ये 5 दमदार फोन

Upcoming smartphones in April 2025: भारत में iQOO Z10 को अब तक की सबसे बड़ी बैटरी 7300mAh के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा पोको अपने बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन पोको C71 लॉन्च करने वाला है। फोन की कीमत 7 हजार से भी कम होगी। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन, 2 अप्रैल 2025 को भारत में लॉन्च हो रहा है।

Upcoming smartphones in April 2025Upcoming smartphones in April 2025Upcoming smartphones in April 2025

Upcoming smartphones in April 2025

Upcoming smartphones in April 2025: इस साल की पहली तिमाही में सैमसंग गैलेक्सी एस 25 सीरीज, वनप्लस 13 सीरीज और आईफोन 16 ई जैसे लॉन्च हुए हैं। लेकिन अभी साल खत्म नहीं हुआ और न ही नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग। इस महीने यानी अप्रैल में भी कई दमदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं, जिसमें Poco C71, Moto Edge 60 Fusion, Vivo T4 5G और iQOO Z10 जैसे फोन शामिल हैं।

iQOO Z10 5G

भारत में यह फोन 11 अप्रैल को लॉन्च होगा। इस फोन को अब तक की सबसे बड़ी बैटरी 7300mAh से लैस किया जाएगा। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इस फोन को कॉलेज के छात्रों और युवा प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो भारी इस्तेमाल के बाद भी आसानी से दो दिनों से ज्यादा चल सकता है।

Vivo T4 5G

वीवो टी4 5जी भी इसी महीने भारत में लॉन्च होगा। हालांकि लॉन्च की सटीक तारीख अभी भी गुप्त है। वीवो टी4 5जी फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह स्नैपड्रैगन चिपसेट और होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन से लैस होगा। वीवो टी4 5जी को 7,300mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। यह फोन 20 से 25 हजार रुपये कीमत में आ सकता है।

End Of Feed