एक साल में ही 142% हुए UPI ट्रांजैक्शन, 2024 की दूसरी छमाही में मोबाइल पेमेंट 88.5 बिलियन तक पहुंचा
UPI transaction in india: फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर, वर्ल्डलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम में तेजी से विकास जारी है, इसी के साथ पिछले साल की दूसरी छमाही में मील के पत्थर हासिल किए गए। यूपीआई ट्रांजैक्शन के कुल मूल्य में भी शानदार वृद्धि देखी गई, जो 31 प्रतिशत बढ़कर 130.19 ट्रिलियन रुपये हो गई।

UPI transaction in india (Image Source: iStock)
UPI transaction in india: 2024 की दूसरी छमाही में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ट्रांजैक्शन में सालाना आधार पर 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो बढ़कर कुल 93.23 बिलियन लेनदेन तक पहुंच गई। यह जानकारी बुधवार को आई एक नई रिपोर्ट में दी गई।
फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर, वर्ल्डलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम में तेजी से विकास जारी है, इसी के साथ पिछले साल की दूसरी छमाही में मील के पत्थर हासिल किए गए। यूपीआई ट्रांजैक्शन के कुल मूल्य में भी शानदार वृद्धि देखी गई, जो 31 प्रतिशत बढ़कर 130.19 ट्रिलियन रुपये हो गई।
ये भी पढ़ें: RBI: पूनम गुप्ता बनीं रिजर्व बैंक की डिप्टी गवर्नर, तीन साल का होगा कार्यकाल
मोबाइल पेमेंट में भी बड़ी वृद्धि देखी गई है, इसी अवधि में मोबाइल ट्रांजैक्शन की संख्या 88.54 बिलियन तक पहुंच गई, जो कि 41 प्रतिशत की सालाना वृद्धि को दर्शाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह उछाल ग्राहकों में मोबाइल-फर्स्ट फाइनेंशियल सॉल्यूशन को लेकर बढ़ती प्राथमिकता को दर्शाता है, जो मोबाइल वॉलेट और ऐप्स की सहज सुविधा और पहुंच की वजह से संभव हो पाया।
इस वृद्धि का अहम कारक यूपीआई क्यूआर कोड को अपनाने को लेकर विस्तार रहा, जिसमें 126 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल देखा गया। यह देश भर में अब 633.44 मिलियन क्यूआर कोड तक पहुंच गया है। इस विकास ने व्यापारियों के लिए डिजिटल भुगतान को मजबूत किया है, जिससे अधिक छोटे व्यवसाय और स्थानीय दुकानें कैशलेस ट्रांजैक्शन को अपनाने में सक्षम हुई हैं।
वर्ल्डलाइन इंडिया के सीईओ रमेश नरसिम्हन ने कहा, "भारत का डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम अभूतपूर्व गति से विकसित हो रहा है, यह विकास यूपीआई के व्यापक रूप से अपनाए जाने, पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और मोबाइल ट्रांजैक्शन के लिए बढ़ती प्राथमिकता की वजह से हो रहा है।" पीओएस टर्मिनलों को लेकर भी निरंतर वृद्धि रिकॉर्ड की गई है, जो अब 10 मिलियन का आंकड़ा पार कर चुका है। पिछले वर्ष की तुलना में पीओएस टर्मिनलों को स्थापित करने को लेकर 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
रिपोर्ट में सॉफ्टपीओएस (सॉफ्टवेयर पॉइंट ऑफ सेल) टेक्नोलॉजी के उदय पर भी जोर दिया गया है, जो मर्चेंट को उनके स्मार्टफोन को सुरक्षित संपर्क रहित पेमेंट टर्मिनल के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति देता है। यह टेक्नोलॉजी मर्चेंट पेमेंट को नया रूप दे रही है, खासकर छोटे व्यवसायों के लिए क्योंकि यह महंगे पारंपरिक पीओएस हार्डवेयर की आवश्यकता को खत्म कर देती है।
एमपीओसी (मोबाइल पेमेंट ऑन कॉन्टैक्टलेस) सुरक्षा मानकों के कार्यान्वयन से यह सुनिश्चित होता है कि ये ट्रांजैक्शन सुरक्षित हैं, जिसमें ऊंची कीमत वाली पेमेंट भी शामिल हैं। इसके अलावा, रिपोर्ट में उपभोक्ताओं द्वारा खर्च को लेकर प्राथमिकता पर भी जानकारी दी गई है। क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन को लेकर 36 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है, जो उपभोक्ताओं की हाई-वैल्यू खरीदारी में उनकी बढ़ती भूमिका को दर्शाता है।
प्रीपेड कार्ड का उपयोग भी 35 प्रतिशत बढ़ा, जो लचीले भुगतान विकल्पों में वृद्धि को दर्शाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फास्टैग जैसे इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें 103 मिलियन से अधिक टैग जारी किए गए। खर्च के पैटर्न के संदर्भ में, किराना स्टोर, रेस्तरां, फार्मेसी और सरकारी सेवाएं 'इन-स्टोर ट्रांजैक्शन' के लिए टॉप कैटेगरी के रूप में उभरीं, जो ट्रांजैक्शन की मात्रा का 68 प्रतिशत और कुल ट्रांजैक्शन मूल्य का 53 प्रतिशत हिस्सा था।
इनपुट-आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

Elon Musk ने दिया स्टूडेंट्स को तोहफा, ऐसे मुफ्त में मिलेगा Super Grok AI

10 मिलियन यूनीक यूजर्स के साथ Times Network का Digit.in बना नंबर 1 टेक न्यूज प्लेटफॉर्म

डेटा सेंटर में विश्वगुरु बनेगा भारत, 2027 तक बढ़कर इतनी हो जाएगी क्षमता

जरूरत के हिसाब से तय होगी UPI लिमिट, RBI ने लिया ये बड़ा फैसला

कंपोनेंट PLI से ग्लोबल लेवल पर बढ़ेगी भारत की मजबूती, रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited