Valentine Day से ठीक पहले लॉन्च हुई लग्जरी डिजाइन वाली दो नई स्मार्टवॉच, कीमत सिर्फ इतनी
URBAN Stella URBAN Onyx Smart watches: URBAN Stella स्मार्टवॉच में डायमंड-कट बेजल और फॉक्स डायमंड स्टडेड डिजाइन दिया गया है, जो इसे बेहद प्रीमियम लुक देता है। इस वॉच में 1.3 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1000nits है। इसमें फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग, ब्रीदिंग मोड और वन-टैप वॉइस असिस्टेंट जैसी शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

URBAN Stella URBAN Onyx Smart watches
URBAN Stella URBAN Onyx Smart watches: स्मार्ट वियरेबल्स बनाने वाली कंपनी URBAN ने भारतीय बाजार में अपनी नई लग्जरी स्मार्टवॉच रेंज लॉन्च की है। कंपनी ने Stella और Onyx नाम से दो नए मॉडल पेश किए हैं, जो खासतौर पर उन महिलाओं के लिए डिजाइन किए गए हैं, जिन्हें स्टाइलिश वॉच पसंद हैं। चलिए जानते हैं वॉच की कीमत और इनकी खासियत के बारे में...
ये भी पढ़ें: आखिर क्या है AI, जिसके पीछे भाग रहे अमेरिका-चीन, PM मोदी के इस प्लान से दुनिया को झुकाएगा भारत
कितनी है कीमत
URBAN Stella और URBAN Onyx दोनों स्मार्टवॉच की कीमत सिर्फ 3,499 रुपये रखी गई है, जो एक लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत उपलब्ध है। दोनों वॉच पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है और ग्राहक इन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट gourban.in से खरीद सकते हैं।
URBAN Stella: खासियत
URBAN Stella स्मार्टवॉच में डायमंड-कट बेजल और फॉक्स डायमंड स्टडेड डिजाइन दिया गया है, जो इसे बेहद प्रीमियम लुक देता है। इस वॉच में 1.3 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1000nits है। गोल्डन मेटल स्ट्रैप के साथ इसे और भी आकर्षक बनाया गया है। इसमें फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग, ब्रीदिंग मोड और वन-टैप वॉइस असिस्टेंट जैसी शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए बेहतर माइक-क्लैरिटी भी मौजूद है।
URBAN Onyx: ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट
URBAN Onyx स्मार्टवॉच में 1.32 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है। यह भी 1000nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है, जिससे इसे किसी भी रोशनी में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें AI वॉइस असिस्टेंट, हार्ट-रेट मॉनिटरिंग, ब्लड प्रेशर और ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) ट्रैकिंग जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा, इस वॉच में फिटनेस ट्रैकिंग, ढेरों स्पोर्ट्स मोड्स और ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी मौजूद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

AI को पूरी तरह अपनाने वाली मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंगी ज्यादा प्रतिस्पर्धी: रिपोर्ट

WhatsApp ने लॉन्च किया ‘Not Even WhatsApp’ प्राइवेसी कैंपेन, जाने आपके लिए क्यों खास

Microsoft Build 2025: आज से शुरू होगा माइक्रोसॉफ्ट का मेगा इवेंट, जानें क्या है खास और कहां देखें लाइव

Garena Free Fire Max Redeem Codes 19 May: फ्री में मिलेंगे डायमंड और हथियार, आज के रिडीम कोड्स से होगी गेमर्स की मौज

फॉक्सकॉन की बेंगलुरु यूनिट से जून में शुरू हो सकती है आईफोन की शिपिंग, एप्पल भारत में बढ़ा रहा है उत्पादन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited