होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

क्या Chrome बेचने पर मजबूर हो जाएगा गूगल? अमेरिका में हो रहा अलग खेला, जानें मामला

US regulators keen to break Google's monopoly: यदि मेहता, सरकार की सिफारिशों को स्वीकार करते हैं, तो गूगल को अंतिम फैसले के छह महीने के भीतर अपने 16 साल पुराने क्रोम ब्राउजर को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। लेकिन कंपनी निश्चित रूप से किसी भी सजा के खिलाफ अपील करेगी।

googlegooglegoogle

google

US regulators keen to break Google's monopoly: अमेरिकी रेगुलेटर्स ने एक संघीय न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि गूगल को उसके सर्च इंजन के माध्यम से प्रतिस्पर्धा में दबदबा कायम रखने से रोका जाए। इससे पहले एक अदालत ने कहा था कि गूगल ने पिछले एक दशक में गलत तरह से इस क्षेत्र में एकाधिकार स्थापित कर लिया है।

क्या गूगल को बेचना होगा क्रोम ब्राउजर?

अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा बुधवार रात दायर 23 पन्नों के दस्तावेज में गूगल के प्रस्तावित विलय में ऐसे दंडों की मांग की गई है जिनमें गूगल के टॉप क्रोम वेब ब्राउजर की बिक्री करने और एंड्रॉइड पर अपने स्वयं के सर्च इंजन की वकालत करने से रोकने के लिए प्रतिबंध लगाना शामिल होगा।

End Of Feed