क्या एप्पल बेचता है यूजर्स का 'सिरी डेटा'? कंपनी ने किया साफ
Apple On Users Siri data: कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम सिरी को और भी अधिक प्राइवेट बनाने के लिए लगातार तकनीक विकसित कर रहे हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे।" आईफोन निर्माता के अनुसार, कंपनी यूजर डेटा की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने कहा, "हमारे प्रोडक्ट्स और फीचर्स इनोवेटिव प्राइवेसी टेक्नोलॉजी और टेक्नीक के साथ शुरुआत से ही बनाए गए हैं।"
Apple
Apple On Users Siri data: टेक कंपनी एप्पल ने गुरुवार को कहा कि कंपनी ने कभी भी मार्केटिंग प्रोफाइल बनाने के लिए सिरी डेटा का इस्तेमाल नहीं किया। कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि उसने यूजर के 'सिरी डेटा' को विज्ञापन उद्देश्यों के लिए भी कभी किसी को नहीं बेचा। बीते हफ्ते, टेक दिग्गज ने एक क्लास-एक्शन लॉ सूट से निपटने के लिए 95 मिलियन डॉलर का भुगतान किया था। कंपनी पर आरोप था कि एप्पल ने सिरी के साथ यूजर की प्राइवेट बातों को रिकॉर्ड किया है और विज्ञापनदाताओं जैसे तीसरे पक्ष को यूजर की यह रिकॉर्डिंग्स उपलब्ध करवाई है।
ये भी पढ़ें: 10,000 से कम में टॉप-6 5G स्मार्टफोन, 2025 में खरीदने के लिए हैं बेस्ट
कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम सिरी को और भी अधिक प्राइवेट बनाने के लिए लगातार तकनीक विकसित कर रहे हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे।" आईफोन निर्माता के अनुसार, कंपनी यूजर डेटा की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने कहा, "हमारे प्रोडक्ट्स और फीचर्स इनोवेटिव प्राइवेसी टेक्नोलॉजी और टेक्नीक के साथ शुरुआत से ही बनाए गए हैं।"
कंपनी ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि प्राइवेसी डिजाइन प्रोसेस का मूलभूत हिस्सा है, जो कि डेटा मिनिमाइजेशन, ऑन-डिवाइस इंटेलिजेंस, ट्रांसपेरेंसी एंड कंट्रोल और मजबूत सिक्योरिटी प्रोटेक्शन जैसे सिद्धांतों पर आधारित है। यूजर के लिए प्रोडक्ट के साथ एक बेहतरीन एक्सपीरियंस को यूजर की मन की शांति के साथ उपलब्ध करवाया जाता है।
यूजर की प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए सिरी को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह यूजर के लिए उसके डिवाइस पर ही अधिक से अधिक प्रक्रियाओं में शामिल होती है, ताकि यूजर को पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मिल सके। यूजर का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के साथ सिरी यूजर के डेटा को एप्पल सर्वर पर न ही ट्रांसफर करती है और न ही एनलाइज करती है। एप्पल ने कहा, "जब भी एक यूजर सिरी से बात करता है या टाइप करता है तो उसकी रिक्वेस्ट को डिवाइस पर प्रोसेस किया जाता है। उदाहरण के लिए, यूजर द्वारा सिरी से अनरीड मैसेज रीड करवाना, सिरी द्वारा यूजर को विजेट के जरिए सजेशन दिया जाना और सिरी सर्च जैसी प्रक्रियाएं यूजर के डिवाइस पर पूरी की जाती हैं।"
कंपनी ने कहा, "एप्पल पूरी कोशिश करता है कि ज्यादा से ज्यादा प्रक्रियाएं ऑन डिवाइस ही हों। हालांकि, कुछ फीचर्स के लिए एप्पल सर्वर से रियल टाइम इनपुट की जरूरत पड़ती है। ऐसी स्थिति में सिरी सटीक परिणाम देने के लिए कम डेटा का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा, सिरी सर्च और रिक्वेस्ट यूजर के एप्पल अकाउंट से जुड़े नहीं होते हैं। एप्पल ने आगे कहा, "कंपनी यूजर की सिरी से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग को रिटेन नहीं करती है, जब तक कि यूजर खुद सिरी में सुधार के लिए ऐसा न चाहे। हालांकि, यूजर के चाहने पर भी यूजर की परेशानी दूर करने के लिए उस रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल होता है, जिसे यूजर कभी भी ऑप्ट आउट कर सकता है।"
इनपुट-आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
फ्यूचर टेक्नोलॉजी अपनाने में भारतीय कंपनियां टॉप पर : डब्ल्यूईएफ
आज भारत में लॉन्च होंगे Poco के दो धाकड़ स्मार्टफोन, 6550mAh बैटरी और 20MP सेल्फी कैमरा मिलेगा
OnePlus का धमाका, नया फोन खरीदने पर मिलेगा 180 दिन का रिप्लेसमेंट प्लान, जानें ऑफर
2026 तक 5 लाख लोगों ट्रेनिंग देगा Microsoft, 'इंडिया एआई मिशन' के साथ मिलाया हाथ
भारत में AI से लैस 5G आरएएन प्लेटफार्म होंगे विकसित, सरकार ने एआई टच को दी फंडिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited