मोबाइल यूजर्स ध्यान दें! 15 अप्रैल से स्मार्टफोन में बंद हो जाएगी ये जरूरी सर्विस, DOT ने दिया आदेश

USSD Call Forwarding Services: USSD एक ऐसी सुविधा है जो यूजर्स को अपने कीपैड पर विशिष्ट कोड डायल करके कई फोन सर्विस को एक्सेस करने की सुविधा देती है। आसान भाषा में कहें तो हम फोन में प्रीपेड बैलेंस चेक करने के लिए जो नंबर डायल करते हैं वह भी यूएसएसडी के जरिए किया जाता है।

USSD Call Forwarding Services

USSD Call Forwarding Services: दूरसंचार विभाग (DoT) ने मोबाइल फोन के जरिये होने वाली धोखाधड़ी और ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए बड़ा फैसला किया है। दूरसंचार विभाग ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को 15 अप्रैल से यूएसएसडी-आधारित कॉल फॉरवर्डिंग को बंद करने के लिए आदेश दिया है। यानी 15 अप्रैल 2024 के बाद देश में कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को बंद कर दिया जाएगा।

ऑनलाइन धोखाधड़ी रोकने के लिए DoT का बड़ा फैसला

पिछले कुछ वर्षों में भारत में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में तेज वृद्धि हुई है, जिसमें कई व्यक्तियों को अनजान कॉल करने वालों के कारण लाखों और करोड़ों का नुकसान हुआ है। बढ़ती ऑनलाइन धोखाधड़ी से निपटने के लिए, दूरसंचार विभाग (DoT) ने पूरे भारत में USSD (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा) आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को बंद करने का निर्देश दिया है। यह नियम 15 अप्रैल 2024 से प्रभावी होगा।

क्या है USSD कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस

USSD एक ऐसी सुविधा है जो यूजर्स को अपने कीपैड पर विशिष्ट कोड डायल करके कई फोन सर्विस को एक्सेस करने की सुविधा देती है। आसान भाषा में कहें तो हम फोन में प्रीपेड बैलेंस चेक करने के लिए जो नंबर डायल करते हैं वह भी यूएसएसडी के जरिए किया जाता है। इसके अलावा फोन का IMEI नंबर देखने के लिए भी यूएसएसडी कोड की मदद ली जाती है।
End Of Feed